एक्टर आर. माधवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे देखने के बाद लोगों ने आर माधवन की जमकर तारीफें की थीं। इस बायोग्राफिकल फिल्म में अभिनेता माधवन मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के प्रमोशन में माधवन कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस फिल्म से जुड़े वीडियो वे लगातार शेयर कर रहे हैं।
इस फिल्म में माधवन एकदम अलग लुक में नजर आ रहे हैं। नांबी के स्टाइल में खुद को ढालकर माधवन एक नजर में बिल्कुल पहचानने में नहीं आ रहे हैं। अब हाल ही में माधवन ने बताया कि उन्होंने एक तस्वीर अपनी बीवी के भाई को शेयर कर दी, जिसे देख उनके साले साहब की चीख निकल गई।
दरअसल आर. माधवन ने अपनी और पत्नी सरिता बिरजे की एक रोमांटिक तस्वीर अपने ब्रदर-इन-लॉ को भेज दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, माधवन ने बताया कि उनके बहनोई इस तस्वीर से “डर गए” थे। माधवन ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”जब मैंने अपनी पत्नी की यह फोटो उन्हें भेजी तो मेरे साले साहब भड़क गए।” दरअसल इस तस्वीर में माधवन का सिर्फ साइड फेस नजर आ रहा है।
इसमें वह नंबी नारायण के गेटअप में हैं। और बैक साइड दिख रही है। वहीं इस पोज में वो पत्नी को किस करते हुए दिख रहे हैं। फोटो में चेहरा भी सिर्फ माधवन की वाइफ का ही दिख रहा है पहली बार इस तस्वीर को देखकर कोई भी यही सोचेगा कि आखिर सरिता बिरजे किसके साथ रोमांस कर रही हैं। फिर माधवन के साले का भड़कना तो लाजिमी है।
बता दें एक निर्देशक के रूप में आर. माधवन की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म में एक्टर आर. माधवन वैज्ञानिक नांबी नारायण की मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा अभिनेत्री सिमरन भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं फिल्म में गुलशन ग्रोवर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका में हैं राजिथ कपूर, रवि राघवेंद्र, मिशा घोषाल और अन्य कलाकार अलग-अलग किरदारों में दिखाई देंगे। इसी के साथ फिल्म में शाहरुख खान और सूर्या भी कैमियो करते दिखेंगे। यह फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होगी। यह फिल्म इस्रो के पूर्व वैज्ञानिक नांबी नारायणन की बायोपिक फिल्म है।