R Madhavan On Hindi Marathi Language Row: बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘आप जैसा कोई’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस फातिमा सना शेख नजर आईं। उनकी यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 11 जुलाई को रिलीज हुई, जिसे देखने के बाद दर्शक एक बार फिर खुद को एक्टर की तारीफ करने से नहीं रोक पाए। इसी बीच अब अभिनेता अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।

दरअसल, हाल ही में आर माधवन से महाराष्ट्र में चल रहे हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें कभी भी किसी भाषा की वजह से कोई परेशानी नहीं हुई। चलिए विस्तार से जानते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कहा है। बता दें कि इससे पहले अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी और उदित नारायण समेत कई सेलेब्स इस विवाद पर अपनी राय दे चुके हैं।

लिवर कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ को हुई ये दिक्कत, पति शोएब इब्राहिम ने दिया हेल्थ अपडेट

भाषा विवाद पर क्या बोले माधवन

अभिनेता आर माधवन ने हाल ही में आईएएनएस के साथ बात करते हुए भाषा को लेकर अपने अनुभव शेयर किए। एक्टर ने शेयर किया कि उन्होंने इंडिया में अलग-अलग राज्यों और संस्कृतियों में रहकर देखा, लेकिन भाषा कभी उनकी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ में रुकावट नहीं बनी।

फिर जब उनसे भारत में चल रहे भाषा और क्षेत्रीय मतभेदों के बारे में पूछा गया, तो एक्टर ने कहा, “नहीं, मुझे कभी ऐसा अनुभव नहीं हुआ। मैं तमिल बोलता हूं, मैं हिंदी बोलता हूं और मैंने कोल्हापुर में भी पढ़ाई की है। मैंने मराठी भी सीखी है। इसलिए, मुझे भाषा की वजह से कभी कोई समस्या नहीं हुई। चाहें मैं भाषा जानता हूं या नहीं जानता हूं।”

इन सेलेब्स ने भी दिया था रिएक्शन

हाल ही में ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर लॉन्च के समय जब अजय देवगन से हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर सवाल किया गया, तो उन्होंने ‘सिंघम’ अंदाज में कहा, ‘आता माझी सटकली।’ वहीं, सिंगर उदित नारायण ने मराठी का सपोर्ट किया था। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हम महाराष्ट्र में रहते हैं और यही मेरी कर्मभूमि है। इसलिए यहां की भाषा भी काफी जरूरी है। साथ ही, हमारे देश की सभी भाषाओं को समान मान्यता मिलनी चाहिए।”

YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस किरदार का खत्म हो जाएगा सफर, क्या फिर आएगा अरमान-अभीरा की लाइफ में तूफान?