फिल्म अभिनेता आर. माधवन को लेकर खबरें आ रही थीं कि एक्टर यंग लड़कियों को इंस्टाग्राम पर मैसेज करते हैं। एक्टर ने अब इस गलतफहमी को दूर किया है। एक्टर हाल ही में एक ऐसी घटना के बारे में बताया, जिसे सोशल मीडिया पर गलत तरीके से समझा गया। कुछ लोगों ने दावा किया कि वह ‘यंग लड़कियों को मैसेज कर रहे हैं।’ इस पर माधवन ने सफाई देते हुए कहा कि वह सिर्फ अपने एक फैन के मैसेज का विनम्रता से जवाब दे रहे थे, लेकिन इसे गलत अर्थ में लिया गया।
माधवन ने बताया कि एक यंग लड़की ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज किया, जिसमें उनकी एक्टिंग की तारीफ की और अंत में कई हार्ट और किस वाले इमोजी भेजे। माधवन ने सिर्फ ‘धन्यवाद, ईश्वर कृपा बनाए रखे’ जैसा सामान्य जवाब दिया। लेकिन लड़की ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट कर दिया, जिससे लोगों को लगा कि माधवन किस और हार्ट वाले इमोजी का जवाब दे रहे हैं।
अभिनेता ने कहा कि सोशल मीडिया पर उन्हें हर कदम संभलकर रखना पड़ता है ताकि कोई गलतफहमी न हो। उन्होंने यह भी बताया कि अगर उनके जैसे अनुभवी इंसान के साथ ऐसा हो सकता है, तो नए लोगों के लिए यह कितना मुश्किल होगा।
आर. माधवन की आने वाली फिल्में
माधवन जल्द ही वैज्ञानिक जी. डी. नायडू की बायोपिक G.D.N. में नजर आएंगे। इसके अलावा, वह विजय की साइकोलॉजिकल थ्रिलर, कंगना रनौत के साथ एक फिल्म और नेटफ्लिक्स की आप जैसा कोई में भी नजर आएंगे। साथ ही, वह अक्षय कुमार और अनन्या पांडे के साथ एक और बायोपिक में काम कर रहे हैं जो Sankaran Nair की जिंदगी पर बन रही है।