बॉलीवुड एक्टर आर माधवन को नहीं पसंद की उनके बेटे वेदांत की तुलना इंडस्ट्री के अन्य स्टार किड्स के साथ की जाए। हाल ही में उन्होंने कहा कि नेपोटिज्म डिबेट के बीच उनके बेटे की तुलना फिल्म इंडस्ट्री के बाकी बच्चों से हो, इस बात से उन्हें और उनकी पत्नी सरिता को दिक्कत होती है। एक्टर ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर चल रहे मीम्स और पोस्ट के बारे में जानते हैं और उन्हें वो सब कतई पसंद नहीं।
बता दें कि माधवन के बेटे वेदांत एक स्विमर हैं और कई मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने 48वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में 4 गोल्ड मेडल और 3 सिल्वर मेडल जीते। पिछले साल मलेशियाई ओपन में उन्होंने भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल भी जीते थे।
रणवीर अल्हाबादिया के पॉडकास्ट में माधवन से इस बारे में सवाल किया गया था कि बेटे की तुलना बाकी स्टार किड्स से होने पर उन्हें कैसा लगता है। दरअसल सोशल मीडिया पर अक्सर वेदांत को उन स्टार किड्स से कंपेयर किया जाता है, जो सिनेमा में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। माधवन ने इसे लेकर कहा, “सरिता और मैं इससे बहुत खुश नहीं हैं। हमें इस बात का अफसोस है कि एक बच्चे की तुलना दूसरे बच्चे से की जा रही है। लोग मीम्स को चलाने के लिए कुछ भी करते हैं और कभी-कभी, उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता है कि वे दूसरे लोगों को कितना नुकसान पहुंचाते हैं।
नेपोटिज्म के बारे में बात करते हुए माधवन ने कहा बताया कि उनके बेटे को सेलिब्रिटी के बेटे वाली अटेंशन मिले, ये उन्हें पसंद नहीं आता। उन्होंने कहा, “जब वेदांत की तुलना इंडस्ट्री के अन्य बच्चों से की जाती है, तो यह कुछ ऐसा नहीं है जो सरिता और मैं पसंद करते हैं, न ही हम इसका समर्थन करते हैं, न ही हम इसे बढ़ावा देते हैं, न ही हम इसे स्वीकार करते हैं।”
“हां, वेदांत ने जो हासिल किया है उसे मैं छीनने वाला नहीं हूं। उसने वो सब किया है जो मैडल्स और राष्ट्रीय रिकॉर्ड हासिल करने के लिए जरूरी है। मैं उससे वो सब नहीं छीनने वाला हूं। और एक सेलिब्रिटी का बच्चा होना आसान नहीं है। उसे अपने दोस्तों की तुलना में बहुत अटेंशन मिलती है, जिन्होंने वेदांत की ही उम्र में सफलता हासिल कर ली है।”