बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली सहगल ‘प्यार का पंचनामा 2’ से लोगों के बीच चर्चा में आई थीं। अब वह अपने पर्सनल लाइफ की वजह से इन दिनों सुर्खियों में हैं। सोनाली सहगल आज मुंबई में शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।
उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और रेस्त्रां मालिक आशीष एल सजनानी का हाथ थाम लिया है। सोनाली लंबे समय से उन्हें डेट कर रही थीं, लेकिन अब उन्होंने इस रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है। सोनाली के वेडिंग सेरेमनी की फोटोज सामने आई हैं। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
शादी में सोनाली नै पहनी पिंक साड़ी
सोनाली के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने इस खास मौके पर पिंक और सिल्वर कलर की हेवी साड़ी पहनी। इसी के साथ सोनाली ने अपने सिर पर भी एक दुपट्टा कैरी किया है। एक वीडियो में सोनाली फूलों से सजी चादर के नीचे चलते हुए वेन्यू तक जा रही हैं। इसी के साथ उनके डॉगी ने भी मैचिंग कपड़ों में एंट्री मारी तो सबकी निगाहें उस पर ही टिक गईं। सोनाली और आशीष ने सिख रीति-रिवाज से गुरुद्वारे में शादी की है।
ये सितारे हुए शामिल
सोनाली सहगल और आशीष एल सजनानी की शादी काफी सीक्रेट रखी गई है। शादी में परिवार वालों के अलावा करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं। गेस्ट लिस्ट में शमा सिकंदर, राय लक्ष्मी भी शामिल रहीं। इस दौरान कार्तिक आर्यन और मंदिरा बेदी नजर आईं। व्हाइट लहंगे में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखीं। मंदिरा के अलावा एक्ट्रेस चाहत खन्ना भी सोनाली की शादी में शामिल हुईं। टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर भी अपनी वाइफ के साथ नजर आए।
इन फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं सोनाली
सोनाली लगभग 12 वर्षों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। हालांकि, उन्हें उम्मीद के मुताबिक अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। सोनाली ने लव रंजन की 2011 की हिट मूवी ‘प्यार का पंचनामा’ से लाइमलाइट बटोरी थी।
इसमें कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह सहित कई स्टार्स थे। इसके बाद वो ‘वेडिंग पुलाव’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’,जय मम्मी दी, ‘हाईजैक’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। वो वेब सीरीज ‘आउट ऑफ ऑर्डर’ और ‘अनामिका’ में भी काम कर चुकी हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाली जल्द ही नूरानी चेहरा में नजर आने वाली हैं। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नुपुर सेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं।