पहलगाम हमले और इसके बाद भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पैदा हुए हालातों को देखते हुए कई चीजों को कैंसिल किया गया। राज कुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ जो 9 मई को थिएटर में रिलीज होनी थी, उसे भी कैंसिल कर दिया गया। अब ये फिल्म 16 मई को ओटीटी के अमेजन प्राइम प्लेटफॉर्म पर आएगी। इस फैसले के बाद अब PVR Inox ने मैडॉक फिल्म्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
जी हां!लाइव मिंट पर छपी खबर के मुताबिक पीवीआर आईनॉक्स ने ‘भूल चूक माफ’ के न चल पाने के कारण प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ 60 करोड़ रुपये के हर्जाने के लिए कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है। हालांकि दावा किया गया था कि बैनर ने पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद रिलीज को रद्द करने का फैसला लिया है, लेकिन मल्टीप्लेक्स चेन ने आरोप लगाया है कि ये फैसला खराब एडवांस बुकिंग के कारण लिया गया था।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक उनकी टीम ने पीवीआर आईनॉक्स के कई सूत्रों से बात करने पर पाया कि ये दावा सच है। इनकी रिपोर्ट में कहा गया है, “एक बड़े एग्जीबीटर ने हमें बताया, “पीवीआर ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपना मामला पेश किया है। सभी कॉन्ट्रैक्ट पर साइन हो चुके थे और फिर अचानक मैडॉक ने पीछे हटने लगा। इसलिए, ये कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन का मामला है।” का मामला है।”
आपको बता दें कि मेकर्स ने फिल्म रिलीज से एक दिन पहले बयान जारी करते हुए कहा था, “हाल की घटनाओं और देश भर में कड़ी सुरक्षा कवायदों के मद्देनजर, हमने मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज में अपने पारिवारिक मनोरंजन, भूल चूक माफ़ को 16 मई को सीधे आपके घरों में लाने का फैसला किया है – केवल प्राइम वीडियो पर, दुनिया भर में। जबकि हम सिनेमाघरों में आपके साथ फिल्म का जश्न मनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, देश की भावना पहले आती है। जय हिंद।”
बता दें कि मेकर्स के इस फैसले को फैंस ने शानदार और सेंसिबल कहा था। लोगों ने Maddock Films की तारीफ की था। मगर अब ये खबर सामने आ रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…