Pushpa 2 Trailer Review: रविवार का दिन अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए काफी खास रहा, क्योंकि आज 17 नवंबर को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर बिहार के पटना के गांधी मैदान में रिलीज किया गया। इस दौरान स्टार की कास्ट समेत कई लोग वहां पर मौजूद रहे। ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। उन्होंने फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसे ब्लॉकबस्टर बता दिया है।

दमदार है ‘पुष्पा 2’ के डायलॉग

सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा’ में ‘झुकेगा नहीं साला’, ‘पुष्पा नाम सुन के फ्लॉवर समझे क्या, फायर है मैं’ जैसे कई डायलॉग सुनने को मिले थे। अब इसके दूसरे पार्ट में इससे भी धांसू डायलॉग सुनने को मिलने वाले हैं। इसका एक छोटा सा उदाहरण ‘पुष्पा 2 द रूल’ के ट्रेलर में देखने को मिला। ‘पुष्पा… ढाई अक्षर नाम छोटा है, लेकिन साउंड बहुत बड़ा’। ‘पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं है… पुष्पा मतलब ब्रांड’। ‘पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या, इंटरनेशनल है।  पुष्पा नाम सुन के फ्लॉवर समझे क्या… फायर नहीं वाइल्ड फायर हूं।

एक्शन से भरपूर होगी मूवी

वहीं, इस बार फिल्म के दूसरे पार्ट में पहले भी ज्यादा एक्शन देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच कई एक्शन सीन दिखाए गए हैं, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं।

रश्मिका का भी अनोखा अंदाज

इस बार ‘पुष्पा 2’ में श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना अभिनेता अल्लू अर्जुन की पत्नी का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाली हैं। ऐसे में अब दूसरे पार्ट में उन दोनों के बीच और भी जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है। इसकी एक झलक ट्रेलर में भी देखने को मिली है। बता दें कि दूसरे पार्ट में कहानी को आगे बढ़ाया गया है, लेकिन इस बार इसका स्केल थोड़ा हाई होने वाला है।

फैंस ने बता दिया ब्लॉकबस्टर

फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन एक्टर के फैंस ने ट्रेलर देखने के बाद ही इसे ब्लॉकबस्टर बता दिया है। कुछ लोगों का कहना है कि यह मूवी थिएटर्स में आते ही कई रिकॉर्ड तोड़ देगी। ‘पुष्पा 2: द रूल’ का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका संगीत टी-सीरीज ने दिया है। वहीं, इस मूवी का ट्रेलर देखने के लिए यहां क्लिक करें।