Pushpa 2 The Rule Trailer Release: साल 2021 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। सुकुमार के निर्देशन में बनी यह मूवी उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म की कहानी से लेकर डायलॉग ‘झुकेगा नहीं साला’ तक को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब जल्द ही इस मूवी का दूसरा पार्ट ‘पुष्पा द रूल’ रिलीज होने के लिए तैयार है और फिल्म रिलीज से कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने अब इसका ट्रेलर जारी कर दिया है।
पहला पार्ट हिट होने के बाद से ही लोगों के बीच ‘पुष्पा 2’ को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। वहीं, अब फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। इसमें एक बार फिर पुष्पा राज और श्रीवल्ली का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। फैंस ने ट्रेलर देखने के बाद अपने रिएक्शन भी दे दिए हैं।
पटना में हुआ ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट
‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट बिहार के पटना के गांधी मैदान में हुआ, जहां फिल्म के डायरेक्टर और कास्ट नजर आई। हजारों की संख्या में लोगों ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पार्ट लिया। वहीं, हाल ही में फिल्म के कई पोस्टर भी शेयर किए गए, जिसमें एक्टर का धांसू लुक देखने को मिला था।
धमाकेदार है ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर
2 मिनट 48 सेकंड के इस ट्रेलर में की शुरुआत में एक आवाज आती है कि कौन है ये आदमी, जिसे न पैसों की परवाह है और न ही पावर का खौफ। जरूर इसे कोई गहरी चोट लगी है। इसके बाद धांसू अंदाज में अल्लू अर्जुन की एंट्री होती है और उनकी एंट्री में सुनने को मिलता है कि ‘पुष्पा… ढाई अक्षर नाम छोटा है, लेकिन साउंड बहुत बड़ा’। वहीं, दूसरी तरफ ‘श्रीवल्ली’ यानी रश्मिका मंदाना को भी ट्रेलर ने धांसू अंदाज देखने को मिला।
‘पुष्पा 2’ में फैंस को अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिला है। ऐसे में अब ट्रेलर देखने के बाद फैंस का कहना है कि इसकी रिलीज के बाद पूरा थिएटर हिल जाएगा। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बॉक्स ऑफिस हिला डालेगा… झुकेगा नहीं साला। दूसरे ने लिखा कि नेशनल नहीं इंटरनेशनल खिलाड़ी है अपना पुष्पा। ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। तीसरे ने लिखा कि पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं है ‘पुष्पा मतलब ब्रांड।
कब रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’
बता दें कि पिछले काफी समय से ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट टल रही है, लेकिन अब यह मूवी अगले महीने 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के अलावा फहाद फासिल भी अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। वहीं, फिल्म को मैथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जिसमें टी-सीरीज का म्यूजिक है। यह मूवी हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली में रिलीज होगी।
‘पुष्पा’ के गाने ‘ऊ अंटावा’ को करने के लिए सामंथा ने 5 करोड़ रुपये लिए थे। वहीं, ‘पुष्पा 2’ में श्रीलीला आइटम नंबर करते हुए दिखाई देने वाली हैं। इस गाने को करने के लिए उन्हें कितनी फीस मिली ये जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।