अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Allu Arjun And Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) इन दिनों काफी चर्चा में है। इसकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म दुनियाभर में 5 दिसंबर को दस्तक देगी। फिल्म का ट्रेलर और आइटम नंबर रिलीज किया गया, जो काफी चर्चा में रहा। ट्रेलर में अल्लू अर्जुन को धमाकेदार एक्शन मोड में देखा गया था। इसके बाद फिल्म का आइटम नंबर ‘किसिक’ रिलीज किया गया, जिसमें एक्ट्रेस श्रीलीला ने धांसू परफॉर्मेंस दी। इस गाने की भी काफी चर्चा रही। ऐसे में आपको इस गाने की शूटिंग के बारे में बता रहे हैं कि ‘किसिक’ को महज एक ही दिन में शूट किया गया था। चलिए बताते हैं।
‘पुष्पा 2: द रूल’ के आइटम नंबर ‘किसिक’ में अल्लू अर्जुन और श्रीलीला के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है। श्रीलीला ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया। इस गाने को सोशल मीडिया पर मिला जुला रिएक्शन मिला है। कुछ लोगों ने इस गाने की तुलना सामंथा के ‘ऊ अंटावा’ से की। उनका मानना है कि ‘ऊ अंटावा’ के मुकाबले ‘किसिक’ एवरेज है। लेकिन, गाने में श्रीलीला ने अपनी सिजलिंग अदाओं से लाइमलाइट ही चुरा ली। उन्होंने अपने एक्सप्रेशन, एनर्जी और चार्म से सभी को इंप्रेस किया। सभी को अपनी अदाओं से दीवाना बनाने वाली श्रीलीला ने इस गाने को महज एक ही दिन में शूट किया था।
सोर्स के मुताबिक, ‘पुष्पा 2: द रूल’ के आइटम नंबर ‘किसिक’ को लेकर जानकारी सामने आई है कि इसे एक ही दिन में शूट किया गया था। गाने के लिए श्रीलीला ने काफी मेहनत की है। उन्होंने अपनी डांस स्किल्स को दिखाया है। ‘गुंटूर कारम’ एक्ट्रेस ने गाने के स्टेप्स एक ही दिन में सीखे और फिर उसी दिन ही इसे शूट कर दिया था। जबकि, ‘पुष्पा’ में सामंथा के आइटम नंबर को शूट करने में सुकुमार को कई दिन का वक्त लगा था। इस गाने के लिए श्रीलीला के टैलेंट और स्किल की काफी तारीफ हो रही है। उनका इस गाने को एक दिन में डांस स्टेप्स को सीखकर शूट करना ये बताता है कि एक्ट्रेस अपने काम को काफी लगन के साथ करती हैं।
‘गुंटूर करम’ के बाद बढ़ा श्रीलीला का स्टारडम
इसके अलावा आपको बता दें कि साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला का स्टारडम महेश बाबू की फिल्म के बाद काफी बढ़ा है। वो छोटी उम्र में ही काफी लाइमलाइट बटोर चुकी हैं। उन्होंने महेश बाबू के साथ ‘गुंटूर कारम’ में काम किया था। इसमें टॉलीवुड के प्रिंस के साथ एक्ट्रेस का गाना ‘कुर्ची मदाथापेटी’ काफी चर्चा में रहा था। इस गाने से उन्होंने दर्शकों का काफी ध्यान खींचा था। इसके बाद अब वो ‘पुष्पा 2’ में आइटम नंबर से हेडलाइन्स में हैं।
‘पुष्पा 2’ में आइटम नंबर के लिए सामंथा से मिले कम पैसे
इसके साथ ही ‘पुष्पा 2’ में श्रीलीला के आइटम नंबर के बारे में बात की जाए तो टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक उन्हें सामंथा के मुकाबले 60 प्रतिशत कम फीस मिली है। इस खबर में बताया गया था कि सामंथा को ‘ऊ अंटावा’ के लिए 5 करोड़ रुपए मिले थे। इस 5 मिनट के गाने के लिए सामंथा को मोटी रकम मिली थी जबकि श्रीलीला को ‘पुष्पा 2’ के आइटम नंबर के लिए 2 करोड़ रुपए बतौर फीस मिली है।
श्रीलीला से पहले इनके नाम की थी चर्चा
गौरतलब है कि श्रीलीला से पहले ‘पुष्पा 2’ के आइटम नंबर के लिए कई नामों की चर्चा रही थी। इसके लिए श्रद्धा कपूर और तृप्ति डिमरी को अप्रोच किया गया था। हालांकि, किन्हीं वजहों से दोनों ही एक्ट्रेस के साथ बात नहीं बनी। मेकर्स ने ‘स्त्री 2’ की हिट के बाद श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया था। लेकिन माना जाता है कि गाने के लिए श्रद्धा ने मोटी फीस डिमांड कर ली थी, जिसकी वजह से बात नहीं बनी। एबीपी न्यूज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर ने इस गाने के लिए 5 करोड़ रुपए की डिमांड की थी, जिसके बाद गाना श्रीलीला की झोली में आ गिरा।
आपने ये खबर तो पढ़ ली। इसके साथ ही आप ये भी पढ़ सकते हैं कि फिल्म USA में एडवांस बुकिंग में कैसा परफॉर्म कर रही है। फिल्म शाहरुख खान की ‘जवान’ और राम चरण- जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘RRR’ को टक्कर दे रही है। पढ़िए रिपोर्ट।
