तेलुगु सिनेमा के स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म साल 2024 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक रही है। दर्शकों की इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ये साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल, जिसे दिसंबर के फर्स्ट वीक में रिलीज किया जाएगा। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं। दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इसका निर्देशन सुकुमार ने किया है। अल्लू अर्जुन और सुकुमार साथ में कई फिल्मों में काम किया है। करीब 20 साल पहले दोनों साथ में काम किया था और करियर की शुरुआत भी की थी। ऐसे में एक्टर ने बताया कि कैसे डेब्यू फिल्म के बाद वो बेरोजगार हो गए थे और फिर जब कोई नहीं पूछ रहा था तो सुकुमार ने उनकी डूबती नैया को पार लगाया था।

दरअसल, अल्लू अर्जुन हाल ही में फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर पटना में ग्रैंड तरीके से रिलीज किया गया। इसके बाद फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स इसके प्रमोशन में जुट गए। इसी बीच ‘पुष्पा 2’ की टीम चेन्नई के एक इवेंट में पहुंचे और इस दौरान साउथ एक्टर ने सुकुमार के साथ अपने 20 साल के रिश्ते के बारे में बात की। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने कहा कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत राघवेंद्र राव गारू की फिल्म ‘गंगोत्री’ से की थी। इसके जरिए वो पहली बार स्क्रीन पर बतौर लीड एक्टर नजर आए। बतौर डायरेक्टर ये फिल्म उनके लिए सुपरहिट रही थी लेकिन, एक एक्टर के तौर पर उनके लिए अच्छी साबित नहीं हो पाई थी। उनका मानना है कि वो एक एक्टर के तौर पर इसे डिलीवर नहीं कर पाए।

अल्लू अर्जुन के लिए लकी चार्म हैं ‘पुष्पा’ डायरेक्टर

इसके साथ ही अल्लू अर्जुन ने शुरुआती करियर को लेकर आगे कहा कि पहली फिल्म ‘गंगोत्री’ की रिलीज के बाद उन्हें किसी ने इंडस्ट्री में काम नहीं दिया। करीब एक साल तक उन्हें कोई पूछने भी नहीं आया। एक्टर बताते हैं कि फिर एक फिल्ममेकर उनके पास फिल्म ‘आर्या’ लेकर आए और इसके बाद अल्लू अर्जुन कहा कि उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ये कोई और नहीं बल्कि ‘पुष्पा’ डायरेक्टर सुकुमार हैं।

अल्लू अर्जुन सुकुमार को लेकर कहते हैं कि वो जब भी पीछे मुड़कर देखते हैं तो वो शख्स का नाम लेते हैं, वो हैं सुकुमार। वो मानते हैं कि डायरेक्टर का उनके करियर पर काफी प्रभाव रहा। अंत में एक्टर ने कहा कि वो अभी भी पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी है और इस वक्त वो उन्हें काफी मिस कर रहे हैं।

8 दिन बाद रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’, इतना है बजट

इसके साथ ही अगर ‘पुष्पा 2’ की रिलीज की बात की जाए तो फिल्म को भारत और दुनियाभर में 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। इसके लिए एडवांस बुकिंग भी 30 नवंबर को शुरू होगी। वहीं, USA में फिल्म को एक दिन पहले ही 4 दिसंबर को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा, जिसके लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा अगर ‘पुष्पा 2’ के बजट की बात की जाए तो इसका बजट करीब 400-500 करोड़ बताया जा रहा है। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ये साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म हो सकती है। साथ ही माना जा रहा है कि ये 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। ऐस में देखना होगा कि फिल्म लोगों और मेकर्स की उम्मीदों पर कितना खरा उतरा पाती है।

आपने ये खबर तो पढ़ ली। ऐसे में आप ‘पुष्पा 2’ से जुड़ी खबर को भी पढ़ सकते हैं कि इस फिल्म का आइटम सॉन्ग ‘किसिक’ श्रीलीला ने एक ही दिन में शूट कर लिया था। इसके लिए उन्होंने डांस स्टेप्स को भी एक ही दिन में सीख लिया था।