अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रखा है। फिल्म को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसके बाद मूवी ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया। फिल्म एडवांस बुकिंग से ही लगातार बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड्स कायम कर रही है। ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली ‘पुष्पा 2’ अब 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है। फिल्म ने ना केवल इंडिया में बल्कि दु्नियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की है। ऐसे में अब सातवें दिन की कमाई के बाद फिल्म सबसे तेज 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली मूवी बन गई है।

वीक डेज में ‘पुष्पा 2’ की कमाई में लगातार गिरावट देखने के लिए मिल रही है लेकिन, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का रुतबा कम नहीं हो रही है। मूवी कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बनाते ही जा रही है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों की मानें तो सातवें दिन भी इसकी कमाई में गिरावट देखने के लिए मिली है। फिल्म ने पहले सोमवार को 64.45 करोड़ का बिजनेस किया। रविवार के मुकाबले इसमें 54.31 प्रतिशत की गिरावट आई। फिर मंगलवार यानी कि छठे दिन फिल्म 51.55 करोड़ की कमाई की, जिसमें सोमवार के मुकाबले 20.2 प्रतिशत गिरावट देखी गई। अब सातवें दिन यानी कि बुधवार को फिल्म ने 42 करोड़ कमाए। इसमें मंगलवार के मुकाबले 18.53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, 7वें दिन की कमाई का आंकड़ा अभी शुरुआती है। इसमें बदलाव हो सकता है।

फिल्म के बाकी दिनों की कमाई

इसके साथ ही अगर ‘पुष्पा 2’ की बाकी दिनों की कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने पहले दिन 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवे दिन 64.45 करोड़ और छठे दिन 51.55 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म की सातों दिनों की कमााई के बाद इसका इंडिया कलेक्शन 687 करोड़ पहुंच गया है। इसके साथ ही हिंदी में इसकी कमाई का आंकड़ा 398 कोड़ और तेलुगु में 232.75 करोड़ हो गया है। फिल्म हिंदी में भी बवाल काटे हुए है।

दिनकलेक्शन
पहला दिन164.25 करोड़
दूसरा दिन93.8 करोड़
तीसरा दिन119.25 करोड़
चौथा दिन141.05 करोड़
पांचवा दिन64.45 करोड़
छठा दिन51.55 करोड़
सातवां दिन42 करोड़

1000 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री

वहीं, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो ‘पुष्पा 2’ सबसे तेज 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इसने महज सात दिनों के भीतर ही इतना कलेक्शन कर लिया है। जबकि, अभी फिल्म का दूसरा वीकेंड बाकी है और इसके आगे कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इसका फायदा पूरा मिलने वाला है। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म और किसका रिकॉर्ड तोड़ती है।

‘पुष्पा 2’ ने हिंदी में काटा बवाल

आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2’ ने देश दुनिया के साथ ही हिंदी में भी जमकर बवाल काटा है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका की फिल्म ने हिंदी में ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इसके बाद पांचवे दिन की कमाई में फिल्म ने ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया था। फिल्म अब हिंदी में 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के लिए तैयार है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म दूसरे वीकेंड पर हिंदी में 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। सभी भाषाओं में मूवी ने हिंदी में सबसे ज्यादा बिजनेस किया है।

आपने ‘पुष्पा 2’ की कमाई से जुड़ी खबर तो पढ़ ली लेकिन, क्या आपको पता है कि जहां इधर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है वहीं, चोर इसकी कमाई को लूट ले गए हैं। पढ़िए रिपोर्ट।