डायरेक्टर सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) की रिलीज को 6 दिन का वक्त हो चुका है। फिल्म को 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म के आगे कोई रिलीज नहीं थी, जिसका फायदा इसे बॉक्स ऑफिस पर मिलता दिख रहा है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पु्ष्पा 2’ ने वीकेंड पर छप्परफाड़ कमाई की और भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। ऐसे में वीक डेज में फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पहले सोमवार को मूवी की कमाई में रोज के मुकाबले 50 प्रतिशत तक गिरावट देखी गई। ऐसे में मंगलवार को भी सोमवर के मुकाबले 18 प्रतिशत गिरावट आई। बावजूद इसके ‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। वहीं, अकेले हिंदी में फिल्म 400 करोड़ के करीब पहुंच गई है। चलिए बताते हैं फिल्म की टोटल कमाई के बारे में।
सैकनिल्क की शुरुआत रिपोर्ट की मानें तो ‘पुष्पा 2’ ने सोमवार के बाद पहले मंगलवार को 52.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसमें तेलुगु में 11 करोड़, हिंदी में 38 करोड़, तमिल में 2.60 करोड़, कन्नड़ में 0.4 करोड़ और मलयालम में 0.5 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद फिल्म का छह दिनों का कलेक्शन 645.95 करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं, पहले सोमवार को फिल्म की कमाई के बारे में बात की जाए तो इस दिन फिल्म ने 64.45 करोड़ का बिजनेस किया। इसमें हिंदी 46.4 करोड़, तेलुगु 13.9 करोड़, तमिल 3.05 करोड़, कन्नड़ 0.5 करोड़ और मलयालम में 0.6 करोड़ की कमाई की थी।
Sonu Nigam का शो छोड़ बीच में उठकर चले गए राजस्थान के CM, भड़के सिंगर लाइव आकर बोले- ‘आया मत करो…’
इसके साथ ही ‘पुष्पा 2’ के बाकी दिनों के कलेक्शन की बात की जाए तो इसने ओपनिंग डे पर भारत में 164.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़ और पांचवे दिन 64.45 करोड़ का बिजनेस किया था।
‘पुष्पा 2’ ने हिंदी में काटा बवाल
इतना ही नहीं, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी में जमकर बवाल काट रखा है। वीक डेज में भी फिल्म हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा बिजनेस कर रही है। फिल्म ने पहले दिन तेलुगु के मुकाबले कम कलेक्शन किया था। इसका हिंदी में फर्स्ट डे 70.3 करोड़ कलेक्शन था जबकि तेलुगु में फिल्म ने 80.3 करोड़ से खाता खोला था। लेकिन, बाकी के दिनों में हिंदी में मूवी की कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने के लिए मिला। दूसरे दिन 56.9 करोड़, तीसरे दिन 73.5 करोड़, चौथे दिन 85 करोड़, पांचवे दिन 46.4 करोड़ और छठे दिन 38 करोड़ की कमाई की। अगर फिल्म का बॉक्स ऑफिस देखा जाए तो बाकी भाषाओं के मुकाबले फिल्म को हिंदी से जबरदस्त रिस्पांस और फायदा मिला है। सैकनिल्क की मानें तो इसका हिंदी में अभी तक टोटल कलेक्शन 370.1 करोड़ हो चुका है। ऐसे में फिल्म की रफ्तार देखकर कहना गलत नहीं होगा कि ये जल्द ही हिंदी में 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
बाकी के आने वाले दिनों में और दूसरे वीकेंड में ‘पुष्पा 2’ की कमाई देखना दिलचस्प होगा कि ये कितना बिजनेस करती है और कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करती है। इसके पहले फिल्म पहले दिन के कलेक्शन में शाहरुख खान की ‘जवान’ तक के रिकॉर्ड को तोड़ चुकी है। वहीं, एडवांस बुकिंग में भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नए रिकॉर्ड्स अन्य फिल्मों के लिए खड़े किए हैं।
‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप फिल्म में बने बुग्गा रेड्डी के बारे में भी पढ़ सकते हैं कि आखिर वो रोल किस एक्टर ने प्ले किया है, जिसे लोग भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या समझ बैठे थे।