Pushpa 2 The Rule box office collection day 3: सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Puhspa 2 The Rule) को 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने अहम रोल प्ले किया और उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई। फिल्म की स्टोरी और एक्टिंग ने लाइमलाइट ही चुरा ली। इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया। फर्स्ड डे ‘पुष्पा 2’ ने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया और 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास ही रच दिया था। ऐसे में अब फिल्म की रिलीज को तीन दिन का वक्त हो चुका है और इसने 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर बवाल ही काट दिया है। चलिए बताते हैं इसकी टोटल कमाई।

सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ अपने पहले पार्ट के लाइफ टाइम कलेक्शन को पार कर चुकी है। शुरुआती आंकड़ों में बताया जा रहा है कि सुकुमार की फिल्म ने 383.7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। मूवी की तीसरे दिन की कमाई के बारे में बात की जाए तो दूसरे दिन के गिरावट के बाद तीसरे दिन 22.06 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। ‘पुष्पा 2’ ने भारत में सभी भाषाओं में 115 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसमें तेलुगु (31.5 करोड़), हिंदी (73.5 करोड़), तमिल (7.5 करोड़), कन्नड़ (0.8 करोड़) और मलयालम (1.7 करोड़) का बिजनेस किया है।

पुष्पा 2 द रूलबॉक्स ऑफिस (इंडिया कलेक्शन)
पहला दिन164.25 करोड़
दूसरा दिन93.8 करोड़
तीसरा दिन115 करोड़
कुल कमाई383.7 करोड़

3 दिन में किस भाषा में कितना कलेक्शन?

इसके साथ ही ‘पुष्पा 2’ की सभी भाषाओं की तीन दिनों की कमाई के बारे में बात करें तो इसमें तेलुगु में 151.05 करोड़, हिंदी में 200.7 करोड़, तमिल में 21 करोड़, कन्नड़ में 2.45 करोड़ और मलयालम में 8.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। इतना ही नहीं, फिल्म का इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर में डंका बजा है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा 550 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जबकि फिल्म का बजट करीब 450 करोड़ है। फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म दूसरे वीकेंड 1000 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। ऐसे में देखना कि फिल्म वीक डेज में कैसा परफॉर्म करती है क्योंकि क्रिसमस से पहले कोई खास और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, जो ‘पुष्पा 2’ जैसी फिल्म को टक्कर दे सके।

इन फिल्मों का तोड़ चुकी रिकॉर्ड

इसके अलावा अगर ‘पुष्पा 2 द रूल’ के रिकॉर्ड तोड़ने की बात की जाए तो ये कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर चुकी है। इसने एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ को पछाड़ते हुए टॉप पोजिशन ले ली है और किसी भी भारतीय फिल्मों के लिए ये सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं, इसने शाहरुख खान और एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ को भी ओपनिंड डे हिंदी कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ‘जवान’ ने हिंदी में 66 करोड़ के साथ खाता खोला था वहीं, ‘पुष्पा 2’ ने अब ये आंकड़ा 70 करोड़ पहुंचा दिया है।

यही नहीं, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ दो भाषाओं में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली फिल्म बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वहीं, ये अल्लू अर्जुन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। माना जा रहा है कि मूवी वीकेंड पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है।

आपने ‘पुष्पा 2’ के बॉक्स ऑफिस से जुड़ी रिपोर्ट तो पढ़ ली। इसके साथ ही आप फिल्म के बनाए जाने के आइडिया के बारे में भी पढ़ सकते हैं। सुकुमार ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया था कि जब वो अल्लू अर्जुन के पास फिल्म लेकर गए थे तो उनके पास सीन और आइडिया थे। इसकी उनके पास कोई कहानी नहीं थी।