तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसकी रिलीज को 18 दिनों का वक्त हो चुका है और फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। इंडिया से लेकर दुनियाभर में फिल्म का डंका बजा। इसने ना केवल साउथ फिल्मों के बल्कि हिंदी में भी ‘जवान’ जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है। ऐसे में अब तीसरे रविवार को फिल्म ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्म का इंडिया कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसे में चलिए बताते हैं फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन।

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने ओपनिंग डे पर ही शाहरुख खान की ‘जवान’ का हिंदी कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। साउथ फिल्म ने ओपनिंग डे पर हिंदी में 70.3 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं सभी भाषाओं में फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा 164.25 करोड़ का कारोबार किया था। इसके साथ ही फिल्म के 18 दिनों के हिंदी कलेक्शन की बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म अभी तक 679.65 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।

तीसरे रविवार बजा डंका, टूटा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड

सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो ‘पुष्पा 2’ ने 18वें दिन 33.25 करोड़ का बिजनेस किया है। तीसरे रविवार की कमाई के बाद इसका टोटल कलेक्शन 1062.9 करोड़ हो गया है। इसी के साथ ही फिल्म ने प्रभास की ‘बाहुबली 2’ का इंडिया कलेक्शन की रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘बाहुबली 2’ की रिलीज को 7 साल का वक्त हो चुका है और ये फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में नंबर वन पर थी। इसने सभी भाषाओं में मिलाकर इंडिया में 1030.42 करोड़ का कारोबार किया था। लेकिन, अब ‘पुष्पा 2’ ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और नंबर वन पर आ गई है।

‘मुफासा’ ने भी भरा दम

इसके साथ ही, 20 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘मुफासा’ की कमाई की बात की जाए तो इसकी शुरुआत धीमी जरूर हुई लेकिन इसे भी वीकेंड का फायदा मिला और इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई। हालांकि, ‘पुष्पा 2’ जैसी फिल्मों के आगे दूसरी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ‘मुफासा’ ने पहले दिन 8.8 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिर दूसरे दिन शनिवार को इसकी कमाई में इजाफा हुआ और इसने 13.7 करोड़ कारोबार किया। इसके बाद फिल्म ने संडे का पूरा फायदा उठाया और सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो इस एनिमेटेड फिल्म ने पहले रविवार को 18.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 41.25 करोड़ हो चुका है।

‘पुष्पा 2’ की कमाई से जुड़ी खबर तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप फिल्म से जुड़े विवाद की खबर भी पढ़ सकते हैं। भगदड़ मामले को लेकर एक्टर के घर के बाहर लोगों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ किया।