साल 2024 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2 The Rule) की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म होने वाला है। मूवी का काउंट डाउन शुरू हो गया है। हाल ही में पटना में फिल्म का ग्रैंड इवेंट किया गया, जिसमें इसका ट्रेलर जारी किया गया था। इसके बाद फिल्म का आइटम नंबर ‘किसिक’ को रिलीज किया गया। इसमें श्रीलीला ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। फिल्म की एडवांस बुकिंग USA में पहले ही शुरू हो चुकी है और यहां फिल्म ‘RRR’ और ‘जवान’ से ज्यादा कमाई करने की होड़ में है। इन सबके बीच अब ‘पुष्पा 2’ की इंडिया में भी एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली है। ऐसे में चलिए आपको इसके रनटाइम से लेकर एडवांस बुकिंग तक के बारे में बताते हैं।

‘पुष्पा 2’ साल 2024 की मोस्टअवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म की USA में एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद से लोगों के बीच खलबली मच गई थी कि इंडिया में इसकी एडवांस बुकिंग कब शुरू होगी। ऐसे में अब वो इंतजार भी खत्म होने को है। भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि ये 30 नवंबर से शुरू हो जाएगी। इस जानकारी के सामने आने के बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दर्शकों के लिए ये पल बेहद ही खास होने वाला है। 3 साल का इंतजार खत्म होने वाला है। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में बड़ी फिल्मों को पछाड़ सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ‘पुष्पा 2’ नया रिकॉर्ड बना पाती है या नहीं।

‘एनिमल’ से ज्यादा है ‘पुष्पा 2’ का रनटाइम!

एडवांस बुकिंग के अलावा ‘पुष्पा 2’ अपने रनटाइम को लेकर चर्चा में है। मीडिया में ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म का रन टाइम ‘एनिमल’ से भी ज्यादा हो सकता है। यानि कि दर्शकों को थिएटर में साढ़े तीन घंटे के करीब बैठना होगा। जबकि रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का रन टाइम 3 घंटे 21 मिनट रहा था। देखना होगा कि मेकर्स इन साढ़े तीन घंटे में दर्शकों को कितना अट्रेक्ट कर पाते हैं और ये लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है।

8 दिन पहले खत्म हुई ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग

आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग अभी जारी थी, जो कि फिल्म रिलीज के 8 दिन पहले यानी कि आज खत्म हुई है। इसकी जानकारी खुद अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी है। उन्होंने फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर की है और इसे साझा करने के साथ ही तेलुगु स्टार ने लिखा, ‘आखिरी दिन और पुष्पा का आखिरी शूट। पुष्पा ने 5 साल का सफर पूरा किया। क्या शानदार जर्नी रही है।’

USA में एक दिन पहले होगी रिलीज

बहरहाल, अगर ‘पुष्पा 2 द रूल’ की बात की जाए तो इसे दुनियाभर में 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। लेकिन, USA में इसका प्रीमियर भारत से एक दिन पहले ही रखा गया है। इस लिहाज से अमेरिका में दर्शकों को ये फिल्म 4 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में देखने के लिए मिलने वाली है। मूवी का निर्देशन डायरेक्टर सुकुमार ने किया है। ये साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल है। इसमें अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म ‘पुष्पा’ के मुकाबले बॉक्स ऑफिस और थिएटर में कैसा परफॉर्म करती है।

क्या आप जानते हैं कि ‘पुष्पा 2’ USA में एडवांस बुकिंग के मामले में शाहरुख खान की ‘जवान’ और रामचरण- जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘RRR’ को टक्कर दे रही है। फिल्म ने एक ही दिन में नॉर्थ अमेरिका में 12 करोड़ की कमाई कर ली थी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।