सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) का दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने के लिए मिला, जिसका असर आप इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देख सकते हैं। ‘पुष्पा 2’ का खुमार लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। इसके शो हाउस फुल जा रहे हैं। पहले वीकेंड पर फिल्म ने शानदार कमाई की। वीक डेज में इसकी कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा बरकरार है। जहां अल्लू अर्जुन इस मूवी के लिए तारीफें बटोर रहे हैं वहीं, साउथ और बॉलीवुड में काम कर चुके एक्टर ने फिल्म पर तंज कसा है। ये कोई और नहीं बल्कि एक्टर सिद्धार्थ हैं, जो पिछले दिनों एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं और खूब चर्चा बटोरी थी। ऐसे में अब ‘पुष्पा 2’ पर तंज कसने के बाद खबरों में आ गए हैं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर ग्रैंड तरीके से बिहार की धरती पटना में लॉन्च किया गया था। यहां एक्टर को देखने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। इसके बाद मूवी का प्रमोशन अन्य शहरों में ग्रैंड लेवल पर किया गया, जिसका असर फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता पर पड़ता दिख रहा है। ऐसे में अब हाल ही में सिद्धार्थ एक इवेंट में पहुंचे थे। यहां उन्होंने फिल्मों की सफलता को लेकर बात की और ‘पुष्पा 2’ ट्रेलर लॉन्च पर इकट्ठा हुए फैंस की तुलना जेसीबी से कर दी। इसके बाद अल्लू अर्जुन के फैंस उनसे नाराज हो गए।

क्या बोले सिद्धार्थ?

फ्री प्रेस जर्नल में छपी रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ ने ‘पुष्पा 2’ की सफलता और ट्रेलर लॉन्च में इकट्ठा हुए लोगों को लेकर कहा कि देश में जेसीबी से खुदाई होती है तो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। इसलिए, बिहार में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए लोगों का जमा होना कोई असाधारण बात नहीं है। सिद्धार्थ ने आगे कहा कि अगर वो ऑर्गेनाइज होते हैं तो भीड़ तो होगी ही। उनका मानना है कि भारत में भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं है। अगर ये सच होता तो सभी राजनीतिक दलों को जीतना चाहिए। इतना ही नहीं, ‘रंग दे बसंती’ फेम एक्टर ने कहा कि ये भीड़ केवल बिरयानी के पैकेट और क्वार्टर की बोतल के लिए इकट्ठा होती है। अब फैंस उनकी इस बात से काफी नाराज हो गए हैं।

सिद्धार्थ अपने इस बयान के बाद चर्चा में आ गए हैं। ‘पुष्पा 2’ की सफलता को इन दिनों ना केवल मेकर्स और एक्टर्स बल्कि उनके फैंस भी इन्जॉय कर रहे हैं। इसी बीच सिद्धार्थ के बयान ने बवाल मचा दिया है। इस मूवी का निर्देशन सुकुमार ने किया है। इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ फहाद फासिल भी अहम रोल में हैं। अगर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 950 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, इंडिया में 645 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म का डंका हिंदी में खूब बज रहा है। इसका 6 दिनों का हिंदी कलेक्शन 400 करोड़ के करीब 370 करोड़ पहुंच गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है।

एक्टर सिद्धार्थ के ‘पुष्पा 2’ पर कसे तंज को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप फिल्म की छह दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को भी पढ़ सकते हैं। फिल्म ने वीक डेज में कमाई में गिरावट के बाद भी धांसू परफॉर्म किया है।