Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2 The Rule) ने सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को दस्तक दी। फिल्म ने ओपनिंग डे से लेकर चौथे हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। ये 2024 की साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तो रही साथ ही इंडियन सिनेमा के इतिहास की ‘दंगल’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। ऐसे में अब फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फैंस और दर्शक इसकी ओटीटी रिलीज के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में अगर आप भी इसकी स्ट्रीमिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कि इसे कब और कहां देख सकते हैं।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ के ओटीटी रिलीज की चर्चा काफी समय से है। ऐसे में बीते दिनों ही फिल्म के मेकर्स ने साफ किया था कि इसे 56 दिनों से पहले ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जाएगा। मेकर्स ने दर्शकों को ओटीटी के लिए और भी इंतजार करने को कहा था। ऐसे में अब वो इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। जनवरी, 2025 के आखिरी में इसके 56 दिन पूरे होने वाले हैं, जिसके बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा।
Stream genx इंस्टाग्राम पोस्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। binged.com की मानें तो फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट 30 जनवरी, 2025 बताई जा रही है। हालांकि, फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर अभी मेकर्स की ओर से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है और ना ही इसकी ओटीटी स्ट्रीमिंग के डेट का खुलासा किया गया है। माना जा रहा है कि 56 दिन पूरे होने के बाद फिल्म को जनवरी महीने के आखिरी में रिपब्लिक डे के मौके पर ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
1800 करोड़ से ज्यादा का कर चुकी कलेक्शन
इसके साथ ही अगर, ‘पुष्पा 2’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात की जाए तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 29वें दिन 1799 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। ऐसे में अब 31 दिन पूरे हो चुके हैं, जिसके बाद फिल्म की दुनियाभर में कमाई का आंकड़ा 1800 करोड़ पार हो चुका है। वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो इसका इंडिया कलेक्शन 1199 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही हिंदी में फिल्म ने 785.65 करोड़ की कमाई कर चुकी है। ऐसे में अब देखना होगा कि इसे ओटीटी पर दर्शकों की ओर से कैसा रिस्पांस मिलता है।