South Adda: फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ की शानदार सफलता के बाद, अब ‘पुष्पा2: द रूल’ के लिए फैंस उत्साहित हैं। फिल्म का टीजर जबसे रिलीज हुआ फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार करने लगे। फिल्म तो 6 दिसंबर को आएगी मगर उससे पहले फैंस को एक और सरप्राइज मिला है। ‘पुष्पा2: द रूल’ की दो गाने, “पुष्पा पुष्पा” और “आंगारो” पहले ही छाए हुए हैं। इस बीच फिल्ममेकर्स ने फहाद फासिल को उनके बर्थडे पर खास सरप्राइज दिया है। फहाद ने फिल्म में भंवर सिंह शेखावत का रोल निभाया हाँ और अब उनका नया पोस्टर फैंस को खुश करने के लिए काफी है।
‘पुष्पा: द राइज’ में उनके किरदार भंवर सिंह शेखावत को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से तारीफ मिली थी और उनके बेहतरीन कामों में से एक बताया गया था। अब फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में फहाद फासिल फिर से भंवर सिंह शेखावत के रूप में वापस आ रहे हैं। उनके और अल्लू अर्जुन के बीच की एक्शन-पैक्ड टक्कर का फैंस को इंतजार है।
‘पुष्पा 2: द रूल’ 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है, वहीं फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। इस फिल्म की रिलीज़ से पहले ही फिल्म के टीज़र और गाने धमाल मचा रहे हैं, ऐसे में फैंस को बेसब्री से फिल्म का इंतजार है, और भंवर सिंह के पोस्टर से फैंस की अपेक्षाएं जरूर बढ़ गई होंगी।