Pushpa 2 Movie Release Date and Time, Cast, Advance Booking: सिनेमा जगत में इन दिनों ‘पुष्पा 2’ के नाम का डंका बज रहा है। फिल्म की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से रहा। अब वो इंतजार इसकी रिलीज के साथ ही खत्म होने वाला है। फिल्म 5 दिसंबर यानी कि गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के एडवांस बुकिंग भी जारी है और इसमें मूवी ने झंडे ही गाड़ दिए हैं। माना जा रहा है कि मूवी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को भी ध्वस्त कर सकती है। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि फिल्म का 3डी वर्जन इस हफ्ते रिलीज नहीं होगा बल्कि 2डी में रिलीज हो रही है और ना ही 4 दिसंबर की रात को हिंदी शोज का प्रीमियर होगा। ऐसे में चलिए बताते हैं आपको फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बारे में।

‘पुष्पा 2’ के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बारे में बात की जाए तो पीटीएम पर आप नोएडा और दिल्ली एनसीआर के थिएटर्स में सबसे अर्ली मॉर्निंग का शो सुबह 6.20 बजे का देख सकते हैं। दिल्ली और नोएडा के कुछ थिएटर्स में फिल्म का फर्स्ट शो अर्ली मॉर्निंग 6 बजे से 7 बजे के बीच में है। ऐसे में आप ‘पुष्पा 2’ को पहले दिन अर्ली मॉर्निंग भी देख सकते हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली-नोएडा में आप फिल्म के आखिरी शो को रात 11 बजे देख सकते हैं। इसके लिए आप पीटीएम और बुक माय शो जैसे कई प्लेटफॉर्मस से टिकट्स बुक कर सकते हैं।

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding: शोभिता धुलिपाला के साथ आज शादी के बंधन में बंधेंगे नागा चैतन्य, अल्लू अर्जुन से राम चरण तक ये सितारे होंगे शामिल

इसके अलावा ‘पुष्पा 2’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें अल्लू अर्जुन (पुष्पा), रश्मिका मंदाना (श्रीवल्ली) और फहाद फासिल (भंवर सिंह शेखावत) के रोल में नजर आने वाले हैं। इसकी कहानी तीनों स्टार्स के इर्द गिर्द और चंदन की लकड़ी की तस्करी के बीच घूमते हुए नजर आने वाली है। वहीं, फिल्म में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला भी हैं, जो आइटम नंबर ‘किसिक’ से दर्शकों को रिझाते हुए नजर आने वाली हैं। वहीं, फिल्म में अनसूया जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं।

हिंदी में नहीं, मगर आंध्र प्रदेश में होंगे प्रीव्यू शोज

इसके साथ ही जहां ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन के प्रीव्यू शोज 4 दिसंबर की रात को नहीं हो रहे हैं लेकिन, आंध्र प्रदेश में रात 9.30 बजे इसके प्रीव्यू शोज शुरू होंगे। इन प्रीमियर शोज के लिए सिंगल स्क्रीन्स और मल्टीप्लेक्स दोनों में फिल्म के टिकट का दाम 944 रुपये (जीएसटी समेत) तय किया गया है। तेलंगाना में अल्लू अर्जुन की फिल्म के प्रीमियर शोज बुधवार के लिए टिकट प्राइस 1200 रुपए और रिलीज के बाद वाले दिनों में सिंगल स्क्रीन्स के लिए 354 रुपए तय किया गया है। जबकि मल्टीप्लेक्स के लिए 531 रुपए के टिकट की इजाजत मिली है। गौरतलब है कि ‘पुष्पा 2’ तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।

Pushpa 2 BO Prediction: ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग में की छप्परफाड़ कमाई, ‘बाहुबली 2’ का टूटेगा रिकॉर्ड! पहले दिन ‘जवान’ को दे सकती है धोबी पछाड़

‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन का रन टाइम

वहीं, अगर ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन के रन टाइम की बात की जाए तो ये रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से कम होगा। संदीप वांगा रेड्डी की इस फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 21 मिनट था। ऐसे में अगर तरण आदर्श की पोस्ट की मानें तो ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन का रन टाइम 3 घंटे 20 मिनट 38 सेकेंड है। इसे हिंदी के लिए CBFC ने 3 दिसंबर क UA सर्टिफिकेट दिया है।

इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग और पहले दिन बॉक्स ऑफिस के प्रीडिक्शन के बारे में भी पढ़ सकते हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर कितनी कमाई के साथ खाता खोलेगी।