Pushpa 2 First Review: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ को लोगों ने काफी पसंद किया था और उसी समय से लोग इसके दूसरे पार्ट की डिमांड कर रहे थे। अब इसका दूसरा पार्ट ‘पुष्पा 2: द रूल’ आज 5 दिसंबर को मेकर्स ने सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है। हर कोई उनकी इस मूवी की तारीफ करता हुआ दिखाई दे रहा है। क्रिटिक्स से लेकर यूजर्स तक ने फिल्म देखने के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दे दिया है।

फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म का रिव्यू शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि वाइल्डफायर एंटरटेनर… सभी मामलों में ठोस फिल्म… सभी पुरस्कार अल्लू अर्जुन के लिए रिजर्व्ड हैं, वह शानदार से भी ऊपर हैं। इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर सुकुमार के लिए लिखा कि वह एक जादूगर है और अब बॉक्स ऑफिस पर आंधी आने वाली है।

Pushpa 2 Movie Review Live Updates: इस बॉलीवुड एक्टर ने की ‘पुष्पा 2’ की तारीफ, अल्लू अर्जुन की एक्टिंग को बताया शानदार, जानें फिल्म ने दो घंटे में की कितनी कमाई

निर्देशक सुकुमार अच्छी तरह जानते हैं कि पुष्पा 2 भारी उम्मीदों का भार उठाती है और वह एक ऐसी कहानी गढ़ते हैं, जो अप्रत्याशित मोड़ और उतार-चढ़ाव से भरी है, यही वजह है कि पुष्पा 2 बड़ी सफलता हासिल करने वाली है और अभी से ही ब्लॉकबस्टर है। इसमें एक और प्लस पॉइंट ये है कि यहां है हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस है, जिसे पूरी तरह से सावधानीपूर्वक कोरियोग्राफ किया गया है। इसके अलावा डायलॉग पहले पार्ट की तरह अच्छी तरह से संरचित दृश्यों के प्रभाव को बढ़ाते हैं।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि अब सबसे जरुरी प्रश्न यह है कि क्या रन टाइम [3 घंटे, 20 मिनट] बहुत ज्यादा हैं। क्या कुछ सीन्स को और भी सटीक कहानी के लिए छोटा किया जा सकता था, बिल्कुल नहीं। एडिटर नवीन नूली का संपादन बहुत ही सटीक है, जिससे कहानी की गति बनी रहती है और बेचैनी की कोई गुंजाइश नहीं रहती। वहीं, उन्होंने आगे म्यूजिक की भी तारीफ की।

फिर फिल्म की कास्ट पर बात करते हुए उन्होंने लिखा कि पुष्पा 2 ने भारत के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक के रूप में अल्लू अर्जुन की स्थिति को मजबूत किया है। उनका ट्रेडमार्क स्वैग और बेहतरीन संवाद अदायगी उनके प्रदर्शन में जबरदस्त गहराई जोड़ती है। वहीं, फहाद फासिल एक निर्दयी पुलिस अधिकारी के रूप में बेहतरीन हैं। रश्मिका मंदाना भी फिल्म में दो हीरो होने के बावजूद भी महत्वपूर्ण पलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती हैं।

Pushpa 2 Movie: ‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन को देखने के लिए क्रेजी हुए फैंस, प्रीमियर में मची भगदड़, लाठीचार्ज में एक महिला की मौत