Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पु्ष्पा 2’ के लिए फैंस को बस एक दिन का और इंतजार करना है और कल यानी 5 दिसंबर को ये फिल्म थिएटर में रिलीज होगी। जो लोग हिंदी में इस फिल्म को देखना चाहते हैं उनके लिए बड़ी खबर है, सेंसर बोर्ड ने इसके हिंदी वर्जन को हरी झंडी दिखा दी है, लेकिन Pushpa 2 का 3D वर्जन रिलीज नहीं होगा।
बता दें कि 28 नवंबर को फिल्म का तेलुगु वर्जन सेंसर बोर्ड ने पास किया था और अब तक इसका रनटाइम चर्चा में बना हुआ है। मगर इसकी एडवांस बुकिंग ने तहलका मचा दिया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग से 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के हिंदी वर्जन में कुछ कट्स लगाए गए हैं। फिल्म में राम अवतार शब्द का इस्तेमाल किया गया था, जिसे बदलकर भगवान कर दिया गया है। इसके साथ ही 3 जगह कुछ अब शब्दों का इस्तेमाल था जिन्हें बदला गया है। जहां-जहां स्मोकिंग सीन थे, उनके साथ एंटी स्मोकिंग वॉर्निंग डाली गई है। कुल मिलाकर फिल्म में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, छोटे-मोटे एडिट्स के साथ फिल्म को पास कर दिया गया है।
एडवांस बुकिंग में किया कमाल
फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही कई करोड़ छाप लिए हैं। भारत में अब तक Pushpa 2 ने 62.22 कोरड़ कमाये हैं और वर्ल्डवाइड की बात करें तो फिल्म ने 100 करोड़ कमा लिए हैं। लोगों ने सबसे ज्यादा 2D वर्जन के टिकट बुक किए हैं।
बता दें कि ‘पुष्पा 2’ का क्रेज इतना है कि लोग कितने भी महंगे टिकट खरीदने के लिए तैयार हैं। दिल्ली में इसकी सबसे महंगी टिकट 1800 रुपये तक की है और सबसे सस्ती 95 रुपये में है। दिल्ली के दरियागंज में आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन थिएटर डिलाइट सिनेमा में इसके सबसे सस्ते टिकट मिल रहे हैं। इस फिल्म के लोअर स्टॉल का टिकट 95 रुपये है। इसका सेंटर स्टॉल का टिकट 110 रुपये है और सबसे ऊपर वाली सीट का टिकट 160 रुपये है। इस थिएटर में बालकनी के टिकट भी 230 रुपये में उपलब्ध है। सस्ते टिकट की जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर…