Pushpa 2 Box Office Day 2: अल्लू अर्जुन की मास एंटरटेनर फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म ने दो दिन के अंदर वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है उन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है।
अब तक के जो कमाई के आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का बिजनेस दो दिन में कर लिया है, वहीं दो दिन में भारत में नेट कमाई 265 करोड़ रुपये हो चुकी है। फैंस पुष्पा के रोल में अल्लू अर्जुन को देखकर काफी उत्साहित हैं, और सिनेमाघरों में पुष्पा 2 देखने वालों की लाइन लगी हुई है।
फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर एस एस राजमौली की फिल्म RRR को पीछे छोड़ दिया। पुष्पा 2 ने बाहुबली 2 और KGF 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों को भी कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। पुष्पा 2 ने शाहरुख खान की साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म जवान को पीछे छोड़ते हुए हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन ही हिंदी में 72 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है।
कई भाषाओं में रिलीज़ हुई पुष्पा 2 ने दूसरे दिन सभी वर्जन में अच्छा कलेक्शन किया है। तेलुगु में, फ़िल्म ने कुल 53 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जबकि हिंदी में ऑक्यूपेंसी 51.65 फीसदी रही। तमिल में 38.52 प्रतिशत, कन्नड़ में 35.97 प्रतिशत और मलयालम में 27.30 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।
पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज के रोल में छाए हैं। वो अब लाल चंदन का बड़ा स्मगलर बन चुका है। उसके कई दुश्मन भी बन चुके हैं मगर वो इन सबसे कैसे निपटता है इसके लिए आपको फिल्म देखने थियेटर्स का रुख करना होगा। इस फिल्म का असली एक्सपीरियंस आपको बड़े पर्दे पर देखने में ही होगा। यहां आप पुष्पा 2 का पूरा रिव्यू पढ़ सकते हैं।
पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की जान चली गई थी। वहीं उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। अब अल्लू अर्जुन ने परिवार की मदद की है और 25 लाख रुपये दान किए हैं, वहीं उन्होंने महिला की मौत पर दुख भी जाहिर किया है। यहां आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।