Pushpa 2 The Rule First Weekend Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है। फिल्म को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसे दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन हिंदी में शाहरुख खान की ‘जवान’ तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसकी रिलीज को चार दिन का वक्त हो चुका है और पहला वीकेंड पार कर चुकी है। मूवी ने अपने पहले वीकेंड पर शानदार बिजनेस किया है और एक नया रिकॉर्ड लाकर खड़ा कर दिया है। ये इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म तो रही ही साथ ही अब पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। फिल्म 1000 करोड़ के क्लब से महज कुछ कदम दूरी पर है। ऐसे में चलिए बताते हैं इसका टोटल कलेक्शन।
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘पुष्पा 2’ महज तीन दिनों में ही वर्ल्डवाइड 550 करोड़ कमाई कर चुकी थी। ऐसे में अब रविवार को मूवी ने छप्परफाड़ कमाई कर इतिहास ही रच दिया है। ये 1000 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई है। पहलं संडे की कमाई के बाद फिल्म इंडिया में भी 500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म के चौथे दिन यानी कि रविवार के कलेक्शन की बात की जाए तो इस दिन बंपर उछाल दर्ज की गई है। मूवी ने 141.5 करोड़ का बिजनेस किया है। इसमें तेलुगु में 44 करोड़, हिंदी में 85 करोड़, तमिल में 9.5 करोड़, कन्नड़ में 1.1 करोड़ और मलयालम में 1.9 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं, जिसमें बदलाव होने की संभावना है।
रविवार की कमाई के बाद ‘पु्ष्पा 2’ का टोटल इंडिया कलेक्शन 529.45 करोड़ हो गया है। पहले ही वीकेंड पर फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसमें तेलुगु में 198.55 करोड़, हिंदी में 285.7 करोड़, तमिल में 31.1 करोड़, कन्नड़ में 3.55 करोड़ और मलयालम में 10.55 करोड़ कमाई का आंकड़ा पहुंच गया है।
‘पुष्पा 2’ का डे वाइज कलेक्शन
इसके साथ ही अगर ‘पुष्पा 2’ के डे वाइज कलेक्शन की बात की जाए तो बॉक्स ऑफिस पर ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 164.25 करोड़ के साथ खाता खोला था। वहीं, हिंदी में इसने 70.3 करोड़ का बिजनेस किया था। इसी के साथ ही फिल्म ने ‘जवान’ का फर्स्ट डे की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। बाकी दिनों की बात करें तो दूसरे दिन यानी कि फ्राइडे को 93.8 करोड़ और तीसरे दिन यानी कि शनिवार को 119.25 करोड़ की कमाई की थी।
1000 करोड़ के बेहद करीब है ‘पुष्पा 2’
इतना ही नहीं, ‘पुष्पा 2’ का डंका देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बज रहा है। ये 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के लिए तैयार है। रविवार की कमाई के बाद फिल्म का चार दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ पहुंच गया है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म की कमाई की रफ्तार अगर वीक डेज में भी इसी तरह से रही तो ये सोमवार को ही 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म के लिए क्या नया रिकॉर्ड तय करती है।
‘पुष्पा 2’ की कमाई से जुड़ी खबर तो आपने पढ़ ली। इसके साथ ही आप इस साल 2024 की सबसे महंगी फिल्मों के बारे में भी पढ़ सकते हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया और हिंदी फिल्मों को पछाड़ दिया था।