अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2 द रूल’ भारत की सबसे ज्यादा कमाई कपने वाले फिल्म बनने की ओर कदम बढ़ा चुकी है। फिल्म को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ओपनिंग डे पर फिल्म ने हिंदी में ‘जवान’ जैसी फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़े हैं। वहीं, अब तक वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसकी रिलीज को 17 दिन हो चुके हैं और तीसरे हफ्ते भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। जबकि आने वाले दिनों में फिल्म के आगे एटली कुमार की रिलीज ‘बेबी जॉन’ आने वाली है। ऐसे में चलिए बताते हैं ‘पुष्पा 2’ का 17वें दिन का कितना कलेक्शन रहा और किसका रिकॉर्ड तोड़ा।

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के लिए तीसरा शनिवार कमाल का रहा। इसकी कमाई में उछाल दर्ज की गई है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 17वें दिन 25 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, हिंदी में फिल्म ने सबसे ज्यादा 20 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसका टोटल इंडिया कलेक्शन 1029.9 करोड़ तक हो गया है और हिंदी में फिल्म ने 652.9 करोड़ का बिजनेस किया है।

इसके अलावा अगर ‘पुष्पा 2’ की अन्य हफ्तों की कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद पहले हफ्ते 725.8 करोड़ और दूसरे हफ्ते 264.8 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने 14.3 करोड़ कमाए। मगर तीसरे शनिवार को मूवी की कमाई में उछाल दर्ज की गई और इसी के साथ ही अल्लू अर्जुन की फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स को भी तोड़े।

‘पुष्पा 2’ ने तीसरे शनिवार को तोड़े रिकॉर्ड

इसके साथ ही अगर तीसरे शनिवार को ‘पुष्पा 2’ के रिकॉर्ड की बात की जाए तो इसमें फिल्म ने ‘स्त्री 2’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्मों को पछाड़ा है। ‘स्त्री 2’ 16.5 करोड़, ‘बाहुबली 2’ 14.75 करोड़, ‘गदर 2’ 13.75 करोड़, ‘एनिमल’ 12 करोड़, ‘जवान’ 11.5 करोड़ और ‘पठान’ ने 11 करोड़ का बिजनेस किया था। इनके मुकाबले तीसरे शनिवार को ‘पुष्पा 2’ ने अधिक कलेक्शन किया है।

‘मुफासा’ के भी छुड़ाए पसीने

इतना ही नहीं, शाहरुख खान की फिल्म ‘मुफासा’ को भी 20 दिसंबर को रिलीज किया गया और इस पर ‘पुष्पा 2’ भारी पड़ती नजर आ रही है। ‘पुष्पा 2’ के आगे दो फिल्में ‘वनवास’ और ‘मुफासा’ हैं, जो कमाई के मामले में अल्लू अर्जुन की फिल्म को टक्कर नहीं दे पा रही हैं। ‘मुफासा’ ने पहले दिन 8.8 करोड़ कमाए तो दूसरे दिन 12.71 करोड़ की कमाई की।

‘पुष्पा 2’ की कमाई के बारे में तो आपने जान लिया। इसके साथ ही आप इसके ओटीटी रिलीज के बारे में भी पढ़ सकते हैं। फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके लिए दर्शकों को अभी लंबा इंतजार करना होगा।