Pushpa 2 Collection: 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। यह मूवी कमाई के मामले में हर दिन अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अभी तक कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अपने पहले दिन ही ‘पुष्पा 2’ ने सभी भारतीय भाषाओं में 164.25 करोड़ रुपये कमाकर ऑल टाइम हाई ओपनिंग ली।

इसके बाद ये मूवी हर दिन और अच्छा परफॉर्म करते हुए नजर आई। अब इस मूवी को रिलीज हुए 11 दिन पूरे हो गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि रविवार को अल्लू अर्जुन की फिल्म ने कितनी कमाई की है और अब तक इंडिया में इसका कितना बिजनेस हो गया है।

Entertainment LIVE News: विवियन डीसेना ने पलट दिया ‘बिग बॉस’ का गेम, तबला वादक जाकिर हुसैन का हुआ निधन

रविवार को कमाई में आया उछाल

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ने अपने 11वें दिन यानी रविवार को सभी भाषाओं में 75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और इसी के साथ इस मूवी ने अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 900.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। पहले दिन 164.25 करोड़ रुपये कमाने वाली इस मूवी ने, दूसरे दिन 93.8 करोड़ कमाए। तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवें दिन 64.45 करोड़, छठे दिन 51.55 करोड़, 7वें दिन 43.35 करोड़, आठवें दिन 37.45 करोड़, नौवें दिन 36.4 करोड़ और दसवें दिन 62.3 करोड़ का बिजनेस किया।

बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ेगी ‘पुष्पा 2’

इस फिल्म ने अभी तक ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ जैसी कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब इसका अगला निशाना ‘बाहुबली 2’ है। प्रभास की इस मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1030.42 की कमाई की थी और अब जिस बुलेट ट्रेन की रफ्तार से अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ दौड़ रही है, इसे देख कर लग रहा है कि ये मूवी इस हफ्ते ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर देगी।

वीकडे में कमाल दिखा पाएगी फिल्म

शनिवार और रविवार को वीकेंड होने की वजह से ‘पुष्पा 2’ की कमाई में भारी उछाल देखने को मिला। वहीं, इस दौरान अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी भी हुई, जिसका असर भी इस मूवी पर हुआ। बताया जा रहा है कि उनके अरेस्ट होने के बाद इसकी कमाई में इजाफा हुआ। हालांकि, इसकी एक वजह वीकेंड भी हो सकती है। अब देखना होगा कि वीकडे में ये फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है।

Zakir Hussain Death: जब तबला वादक जाकिर हुसैन ने एक्टिंग में किया कमाल, शशि कपूर की ‘हीट एंड डस्ट’ के साथ इंडस्ट्री में रखा था कदम