Pushpa 2 Collection: सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं और इन दस दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है। ये फिल्म वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी इसका जलवा बरकरार है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर ये मूवी कमाई के मामले में टस से मस होती नजर नहीं आ रही है। अब शनिवार को इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सिस्टम हिला दिया है।

लोगों के बीच ‘पुष्पा 2: द रूल’ का अच्छा खासा क्रेज बना हुआ है। ऐसे में हर कोई सिनेमाघरों में जाकर अल्लू अर्जुन की ये मूवी देखने के लिए उत्साहित है। इसके अलावा मूवी के लीड स्टार को भी इस फिल्म की वजह से जेल तक जाना पड़ा, क्योंकि इसी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक हादसा हुआ था, जहां एक महिला की मौत हो गई थी। हालांकि, अब एक्टर जेल से रिहा हो गए हैं और उनके बाहर आते ही ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन में भी उछाल आ गया है। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने 10वें दिन कितना कलेक्शन किया।

Sneha Reddy Net Worth: कौन हैं ‘पुष्पाराज’ अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी, करोड़ों में एक्टर की वाइफ की नेट वर्थ

इंडिया में 1000 करोड़ से इतनी दूर ‘पुष्पा 2’

5 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अपने ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 93.8 करोड़ कमाए। तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवें दिन 64.45 करोड़, छठे दिन 51.55 करोड़, सातवें दिन 43.35 करोड़, आठवें दिन 37.45 करोड़, नौवें दिन 36.4 करोड़ और अब शनिवार यानी दसवें दिन फिल्म ने 62.3 करोड़ का बिजनेस किया है।

ऐसे में अब इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 828.54 करोड़ की कमाई कर ली है और आज रविवार को भी यह मूवी अच्छी खासी कमाई कर सकती है। बता दें कि ‘पुष्पा 2’ ने ‘बाहुबली 2’, ‘केजीएफ 2’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इस साल 2024 में रिलीज हुई और धमाकेदार कमाई करने वाली ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘स्त्री 2’, ‘देवरा’ जैसी फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

फैंस को है अब ‘पुष्पा 3’ का इंतजार

बता दें कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है, जिसमें एक बार फिर अल्लू का कमाल का अभिनय लोगों को देखने को मिला है। वहीं, इस मूवी के साथ ही मेकर्स ने यह भी ऐलान कर दिया कि अब वो ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ लेकर आने वाले हैं, जिसका इंतजार फैंस ने अभी से ही करना शुरू कर दिया है।

अल्लू अर्जुन ने वाइल्ड लव के लिए फैंस को कहा शुक्रिया, बोले- वाइफ के सामने झुको