डायरेक्टर सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2 The Rule) को 5 दिसंबर यानी कि आज गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। ये साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही, जिसकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में इसकी रिलीज के साथ ही दर्शकों का तीन साल का इंतजार खत्म हो गया है। ये साल 2021 में आई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल है। इसमें भी इन्हीं दोनों स्टार्स ने लीड रोल प्ले किया और उनके साथ फहाद फासिल समेत अन्य एक्टर्स हैं। मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। फिल्म का लोगों के बीच इतना क्रेज रहा कि इसने एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ के करीब बिजनेस कर लिया था। ऐसे में अब रिलीज के बाद पहले दिन का बॉक्स ऑफिस के भी कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं। चलिए बताते हैं मूवी ने अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
दरअसल, ‘पुष्पा 2’ की पहले दिन की कमाई के आंकड़े बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की ओर से शेयर किए गए हैं। हालांकि, अभी ये शुरुआती और शाम साढ़े पांच बजे तक के आंकड़े हैं, जिसमें बदलाव हो सकते हैं। फिल्म के अभी रात के शोज बाकी हैं। ऐसे में सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ने अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और ये 100 करोड़ के क्लब से महज कुछ कदम की दूरी पर है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर की रिपोर्ट की मानें तो सुकुमार की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने 84.37 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जबकि अभी इसके रात के शोज की कमाई के आंकड़े आने बाकी हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म पहले दिन भारत में सभी भाषाओं में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पर कर सकती है। सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई 77.68% तेलुगु भाषा में की है। वहीं, हिंदी में इसकी हिस्सेदारी 46.03 प्रतिशत रही है। इसके साथ ही तमिल में 38.65% रही है।
एडवांस बुकिंग में किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार
गौरतलब है कि ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग में कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिए। इसने एडवांस बुकिंग में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। वहीं, इंडिया में भी इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग में इंडिया में बुधवार तक 91.24 करोड़ कलेक्शन रहा था। वहीं, ब्लॉक सीट के साथ ये आंकड़ा 100 करोड़ के पार 105.67 करोड़ पहुंच गया था।
फिल्म की एडवांस बुकिंग और पहले दिन कमाई की रफ्तार को देखकर ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ तमिल तेलुगु के साथ ही हिंदी में भी कई रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है। माना जा रहा है कि ये हिंदी में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का पहले दिन 66 करोड़ की कमाई को टक्कर दे सकती है। ऐसे में ताजा आंकड़ों के सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर रूल कर पाई या नहीं।
आपने ‘पुष्पा 2’ की कमाई से जुड़ी खबर तो पढ़ ली। इसके साथ ही आप फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में भी पढ़ सकते हैं कि ये कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। यहां देखिए।