तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पु्ष्पा 2’ (Pushpa 2 The Rule) ने 21वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार दिखा है। मूवी की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके आगे ‘बेबी जॉन’ और ‘मुफासा’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं लेकिन, इसकी कमाई पर इनकी रिलीज का कोई असर नहीं पड़ा। बल्कि इन फिल्मों की कमाई प्रभावित हुई। ऐसे में अब ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक और इतिहास रच दिया है। ये भारत की 1100 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। चलिए बताते हैं मूवी का टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘पुष्पा 2’ भारत की पहली फिल्म बन गई है, जिसने 1100 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म ने 21 दिनों में 1109.85 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, इसने हिंदी में 716.65 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके साथ ही अगर फिल्म के 21वें दिन के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने तीसरे बुधवार को 19.75 करोड़ की कमाई की है।
पहले ही वीक में पार कर लिया था 500 करोड़ का आंकड़ा
आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2’ ने ओपनिंग डे पर हिंदी में शाहरुख खान की ‘जवान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था। फिल्म ने पहले दिन ही 70 करोड़ का बिजनेस कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। मूवी ने पहले वीकेंड पर 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन भी कर लिया था। इसने पहले ही वीक में 725.8 करोड़ की कमाई की थी और हिंदी में 425.1 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। इसके बाद दूसरे वीक में फिल्म ने 264.8 करोड़ का बिजनेस किया था और हिंदी में 196.5 करोड़ की कमाई की थी।
‘पुष्पा 2’ को लेकर चल रही कॉन्ट्रोर्सी
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है। दरअसल, फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई और उसका 8 साल का बच्चा घायल हो गया था, जो कि वेंटिलेटर पर था। लेकिन, अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चा ठीक हो रहा है। महिला की मौत की वजह से एक्टर को एक रात के लिए जेल भी जाना पड़ गया था। फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में 2 करोड़ की मदद देने का ऐलान किया है। ऐसे में इस घटना को लेकर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी फिल्म इंडस्ट्री से मुलाकात करेंगे।
‘पुष्पा 2’ की कमाई से जुड़ी खबर तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं कि अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने हॉस्पिटल में एडमिट में बच्चे से मुलाकात की और उसका हाल जाना।