साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ के बाद से पैन इंडिया स्टार बन गए हैं। यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी। अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की और हर कोई उनका मुरीद हो गया। इस फिल्म में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया।

बल्कि हर किसी को इम्प्रेस कर दिया। ‘पुष्पा’ का स्टाइल, फिल्म के गाने और डायलॉग्स सब कुछ सुपरहिट रहा। अब दर्शक बेसब्री से इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के लिए हर कोई एक्साइटेड है। दर्शकों के साथ ही साथ क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट्स को भी उम्मीदें है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी।

‘पुष्पा 2’ के बारे में लगातार खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच फिल्म के बारे में एक और अपडेट सामने आई है। जो कि अल्लू अर्जुन की फीस को लेकर है। रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ के लिए फीस नहीं ले रहे हैं।

‘पुष्पा 2’ के लिए एक्टर ने नहीं ली कोई फीस

बीते काफी समय से ऐसी खबरें थीं कि एक्टर ने ‘पुष्पा’ के पहले पार्ट के हिट होने के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है। इस फिल्म के लिए वो मेकर्स से एक मोटी रकम चार्ज करने वाले हैं। वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ के लिए फीस नहीं ले रहे हैं और वह इस फ्री में इस फिल्म में काम करने वाले हैं। लेकिन वह फिल्म के रिलीज के बाद करोड़ों की कमाई करेंगे। दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन ने पुष्पा के सीक्वल के लिए किसी भी तरह की फीस लेने से इनकार कर दिया है। बल्कि वो फिल्म की कुल कमाई से 33 परसेंट हिस्सा लेने वाले हैं। उदाहरण के लिए अगर फिल्म 1000 करोड़ कमाती है तो उसका 33 प्रतिशत अल्लू अर्जुन का होगा।

किसके पास हैं ओटीटी राइट्स

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा’ के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स पहले अमेजॉन प्राइम वीडियो की ओर से 30 करोड़ रुपए में खरीदे गए थे। वहीं अब दावा किया जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। सूत्रों के अनुसार नेटफ्लिक्स ने ‘पुष्पा 2’ के राइट्स पाने के लिए प्राइम वीडियो की ओर से की गई पेमेंट से तीन गुना ज्यादा पेमेंट दी है।