साल 2024 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2 The Rule) की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ये 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ सीक्वल है, जिसमें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहाद फासिल (Fadad Fasil) समेत अन्य स्टार्स अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म को इंडिया में 5 दिसंबर और USA में 4 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। ऐसे में इसकी रिलीज में अभी 10 दिन का वक्त बचा है और फिल्म की एडवांस बुकिंग USA में शरू हो गई। वहां पर फिल्म की टिकटों की ब्रिकी को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये RRR और शाहरुख खान की ‘जवान’ को पीछे छोड़ सकती है।

ट्रेड ट्रैकर वैंकी बॉक्स ऑफिस की ओर से ‘पु्ष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट शेयर की गई है। ये रिपोर्ट अभी USA प्रीमियर की एडवांस बुकिंग की है। फिल्म की बुकिंग का डाटा सोमवार को शेयर किया गया था। इसकी जानकारी वैंकी के ट्विटर हैंडल यानी कि एक्स अकाउंट से शेयर की गई है। एक्स पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा गया है, ‘फिल्म के 50008 टिकट्स बिक चुके हैं, जिसके बाद इसका कलेक्शन 1,383,949 डॉलर (11.66 करोड़ रुपए) पहुंच गया है। इसे USA में 900 लोकेशंस के साथ 3420 शोज मिले हैं।’ इतना ही नहीं, इस रिपोर्ट में आगे कहा गया, ‘नॉर्थ अमेरिका में 50 हजार से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं, जिसके बाद इसकी कमाई 1.45 मिलियन डॉलर (12 करोड़) पहुंच गई। जबकि इसकी रिलीज में 10 दिन बाकी है।’ ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग के आंकड़े अपने आपमें ही रिकॉर्ड हैं।

एडवांस बुकिंग में इन फिल्मों को टक्कर दे सकती है ‘पुष्पा 2’

‘पुष्पा 2’ की सिर्फ USA की एडवांस बुकिंग देखकर ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि फिल्म की यूएसए रिलीज को अभी 9 दिन का वक्त बचा है और फिल्म 1.5 मिलियन डॉलर के करीब है। वहीं, अभी फिल्म की इंडिया में एडवांस बुकिंग शुरू ही नहीं हुई है। USA के एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर माना जा रहा है कि ये एडवांस बुकिंग के मामले में RRR, ‘जवान’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ सकती है। दोनों फिल्मों ने नॉर्थ अमेरिका में अलग-अलग 15 मिलियन (करीब 126.43 करोड़) डॉलर का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग की रफ्तार की तुलना 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘पठान’ से हो रही है। आपको बता दें कि यूएसए में भारत की ऑल टाइम रिकॉर्ड होल्डर ‘बाहुबली 2’ रही थी। इसकी कमाई करीब 20 मिलियन डॉलर थी। ऐसे में देखना होगा कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ कितना कलेक्शन करती है। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म ये रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो पाती है या नहीं।

आपने ये खबर तो पढ़ ली। इसके अलावा आप ‘पुष्पा 2’ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ सकते हैं कि हाल ही में इसका आइमट नंबर रिलीज किया गया है, जिसे एक्ट्रेस श्रीलीला पर फिल्माया गया है। गाने में उनकी और अल्लू अर्जुन की कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है।