अंतरराष्ट्रीय मीडिया के हवाले से अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन की जीत की खबरें आ रही हैं। उसके बाद से डेमोक्रेट पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस को देश-विदेश से बधाईयां मिल रही हैं। भारत के लोग भी अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में बेहद दिलचस्पी ले रहे हैं। नेता बधाईयां दे रहे हैं तो पत्रकार चुनावी परिणामों का विश्लेषण कर रहे हैं।
देश के जाने पहचाने पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने जो बाइडेन की जीत को अमेरिकी जनता द्वारा चार साल बाद गलती में सुधार बताया है। उन्होंने प्रश्न उठाते हुए कहा भारत कब सुधार करेगा ? पुण्य प्रसून बाजपेयी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘अमेरिका ने 4 साल में अपनी गलती सुधार ली.. भारत…………??’ पुण्य प्रसून बाजपेयी के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया अभी सामने आ रही हैं। कुंवर अजयप्रताप सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा है, ‘भारत को 60 साल लग गए गलती सुधारने में।’
चंदन कृष्ण नाम के एक यूजर ने पुण्य प्रसून बाजपेयी के इस ट्वीट पर लिखा, ‘ट्रंप की हार से भारत की एक गैंग इतनी उत्साहित नजर आ रही हैं कि जैसे अमेरिका उनका चुनावी क्षेत्र हो। कारण ??? सिर्फ मोदी विरोध। ट्रंप कोई मोदी जी का भाई नहीं है और बाइडेन कोई दुश्मन नहीं है, सबको भारत के बाजार में मुनाफा नज़र आता हैं।’
अमेरिका ने 4 साल में अपनी गलती सुधार ली..
भारत…………??— punya prasun bajpai (@ppbajpai) November 7, 2020
केपी सिंह नाम के यूजर ने लिखा है, ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि। कुछ लोगों को विनाश में ही विकास दिखता है। अमेरिका में भी चार साल पहले लोगों को “Let’s make America great again” बोलकर ट्रंप ने ठगा था जैसे मोदी ने “अच्छे दिन” बोलकर भारत के लोगों को ठगा। पर अमेरिका में पढ़े लिखे लोग हैं। धोखे से उबर गए!’ सुमित जांगिड़ नाम के यूजर ने लिखा है, ‘भारत अमेरिका से आगे है, भारत ने 2014 में गलती सुधार ली।’
रश्मी सिंह नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल सही…इनके मन का गुब्बार बाहर निकलता है किसी और के बहाने। क्योंकि ये कुछ कर तो सकते नही। पुण्य प्रसून बाजपेयी के अलावा सिंगर विशाल ददलानी भी अमेरिका चुनाव को लेकर नरेंद्र मोदी और एनडीए पर ताना मार चुके हैं। दरअसल सीएनएन के जो बाइडेन की जीत की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर जो बाइडेन को खूब बधाईयां मिल रही हैं।