Uddhav Thackeray: आज महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में गठित हुई सरकार को एक साल पूरा हो गया। आज से ठीक एक वर्ष पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन में सरकार बनाई थी। उद्धव ठाकरे की सरकार को एक वर्ष पूरा होने पर बधाइयां मिल रही हैं। जाने-माने पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने भी उद्धव ठाकरे सरकार को बधाई दी है।
पुण्य प्रसून बाजपेयी ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’बधाई ऑफिस ऑफ उद्धव ठाकरे एक बरस पूरे। फेवीकोल पर भारी गठबंधन सरकार को बीजेपी तोड़ नहीं पायी…’ पुण्य प्रसून बाजपेयी के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
रमापति पांडे नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’अपने बारे में आपका क्या विचार है, बहुत साल हो गए किसी चैनल पर नहीं दिखाई दिए, कोई नहीं पूछ रहा आखिर क्यों ?’
सुनील सक्सेना नाम के एक यूजर ने लिखा है,’पुलिस के सामने गुंडों ने साधुओं को तोड़ दिया। बीएमसी ने एक औरत का आफिस तोड़ दिया। गुंडों ने जनता का मुंह तोड़ दिया। नवाब मलिक के भाई ने मजदूरों का सर फोड़ दिया। पूरी गुंडागर्दी चल रही है पर तुम्हें बीजेपी की पड़ी है।’
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’लोगों को बेवक़ूफ़ बनाकर जोड़तोड़ करके सरकार बनाने पर भी बीजेपी को ही गाली दो और गलती से एक साल चल भी जाए तो भी बीजेपी को ही गाली दो।’ राजाराम शर्मा नाम के यूजर ने लिखा है,’आज के दौर में वहां पर भाजपा पार्टी की जड़ें बहुत-बहुत कमजोर हो गई हैं, इसलिए भाजपा पार्टी, मोदी सरकार अपने बल का प्रयोग लगातार कर रही है। कभी ईडी तो कभी एनसीबी तो कभी सीबीआई जांच टीम के जरिए लगातार उस सरकार के विधायकों, नेताओं को टारगेट कर रही है लेकिन सफल नहीं हो पा रही है।’
बधाई @OfficeofUT एक बरस पूरे
फेवीकोल पर भारी गठबंधन सरकार को बीजेपी तोड़ नहीं पायी…..— punya prasun bajpai (@ppbajpai) November 28, 2020
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’साहब एक साल में शिवसेना खत्म भी हो गई यकीन नहीं हो तो चुनाव करा कर देख लो जमानत जब्त ना हो गई तो कहना। हिंदू अब जाग चुका है, उसको समझ में आ गया है कि कौन उनका इस्तेमाल कर रहा है,कौन साथ है।’ इससे पहले पुण्य प्रसून बाजपेयी ने सिडनी वनडे प्लेकार्ड मामले में उद्योगपति गौतम अडानी पर भी निशाना साधा था।