Sapna Choudhary: सपना चौधरी जब भी स्टेज पर पहुंचती हैं अपने फैंस के लिए डांस जरूर करती हैं। लेकिन एक इवेंट में जब सपना चौधरी पहुंची थीं तो उन्होंने परफॉर्म करने से मना कर दिया था। इस इवेंट पर सपना चौधरी को स्टेज पर बुलाया गया औऱ कहा गया कि वह ऑडियंस के लिए डांस करें। ऐसे में सपना चौधरी काफी नाराज हो गई थीं। सपना ऑर्गनाइजर के कहने पर स्टेज पर तो आईं लेकिन आते ही उन्होंने माइक पकड़ा और कहा कि वह डांस नहीं करेंगी। इस दौरान सपना ने ये तक कह डाला कि -‘ये कौनसी तमीज होती है सर? आप तो घर बुला कर जूते मारने वाले काम कर रहे हो।’

सपना की इस बात को सुनकर सब चुप हो गए और चारों तरफ सन्नाटा छा गया। सपना के चेहरे पर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था। सपना ने इस दौरान कहा कि जब उन्हें इस इवेंट पर बुलाया गया था तब किसी ने भी उनसे ये नहीं कहा था कि यहां आकर उन्हें परफॉर्म भी करना होगा। सपना ने बताया था कि उनसे कहा गया कि आना है औऱ अपीयरेंस देकर चले जाना है।

सपना चौधरी काफी गुस्से में ये सब कहती दिखीं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आया जिसमें सपना भड़कती दिखीं। इस वीडियो में सपना ने ये तक बताया कि उनके साथ बदतमीजी से भी बात की गई। सपना वीडियो में कहती हैं- ‘समय का अभाव है, एक बात आप सभी को बता देती हूं कि जब मुझे  गौ शाला वाले बुलाने आए थे तो मुझे ऐसा कुछ नहीं कहा गया था।’

जब सपना माइक पर ऑडियंस के सामने बोल रही थीं, तब पीछे से उन्हें टोका जाने लगता है। सपना तभी कहती हैं- ‘आप बीच में मत बोलिए, आपसे नहीं कहा गया है बीच में बोलने को, जिस तरह से आप यहां एटीट्यूड शो करते गए हैं वह किसी काम का नहीं है। गुस्सा सबको आता है।’ सपना ने आगे बताया- ‘अगर मुझे कहा जाता कि परफॉर्मेंस है तो मैं परफॉर्मेंस की तरह से आती। यहां मैं गौ के लिए आई हूं, स्टेज देखना चाहिए।’

सपना और भड़कती हैं औऱ कहती हैं कि ‘ऐसा व्यवहार मैंने औऱ कहीं नहीं देखा। ये कौनसी तमीज होती है सर? आप तो घर बुला कर जूते मारने वाले काम कर रहे हो।’