मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा हाल ही में हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। वो अपनी बाइक से बद्दी से शिमला जा रहे थे, तभी उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वो दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट भी आया है और उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पंजाबी गायक राजवीर जवंदा को 27 सितंबर को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में रेफर किया गया था और दोपहर 1:45 बजे बेहद गंभीर हालत में उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं और मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में लाने होने से पहले सिविल अस्पताल में उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था।
मौके पर पहुंचने पर, इमरजेंसी और न्यूरोसर्जरी टीमों ने तुरंत उनकी जांच की थी। जिसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्नत जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया। इस वक्त वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे, मेरी बहन को…’, सलमान खान के खिलाफ बोलने के बाद विवेक ओबेरॉय को आने लगे थे धमकी भरे कॉल
गायक राजवीर को घटना के बाद शुरुआती इलाज देने के बाद तुरंत फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मेडिकल स्टाफ ने उनकी हालत के बारे में बात करने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंवर ग्रेवाल और कुलविंदर बिल्ला समेत कई पंजाबी गायक अस्पताल पहुंच चुके हैं।
इस खबर पर पंजाबी संगीत जगत और उनके सभी प्रशंसकों ने तुरंत प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अभी तक गायक या उनके किसी करीबी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
सड़क दुर्घटना से कुछ घंटे पहले ही राजवीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक झील के खूबसूरत लोकेशन का एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने बैकग्राउंड में अपना हालिया गाना, “तू दिस पैंदा” लगाकर अपने पोस्ट को पूरा किया। वीडियो में गायक काली टी-शर्ट, डेनिम और टोपी पहने नजर आ रहे हैं।
उन्होंने रील के साथ कैप्शन लिखा, “कोई नहीं समझेगा, क्या बात है तेरे मेरे दरमियान। अगर मुझे तेरी याद न आए तो बता वो कौन सा पल है।”
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा के पीए को आया धमकी भरा कॉल, अनजान शख्स ने किया बिश्नोई गैंग से होने का दावा
जैसे ही राजवीर जवंदा की सड़क दुर्घटना की खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई, बहुत सारे फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करने शुरू कर दिए हैं।