जाने-माने सिंगर और रैपर एपी ढिल्लन को लेकर एक एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही हैं। सिंगर को इंटरनेशनल टूर के दौरान हादसे का शिकार हो गए हैं। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, इसके बाद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए खुद यह जानकारी फैंस के साथ साझा की है।
एपी ढिल्लन जख्सी कैसे हुए? उन्हें इतनी चोटें कैसे आई सिंगर ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में सिर्फ इतना बताया है कि इंटरनेशनल टूर के दौरान उन्हें इंजरी आई है, जिसकी वजह से वह LA में अपना कॉन्सर्ट कैंसिल कर रहे हैं।
एपी ढिल्लन हुए अस्पताल में भर्ती
सिंगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में सिंगर ने लिखा कि ‘कैलिफोर्निया में मेरे सभी फैंस को बताना चाहता हूं, लेकिन बताते हुए मेरा दिल दुख रहा है कि SF और LA में होने वाले मेरे सभी शोज पोस्टपोन किए जा रहे हैं। क्योंकि टूर के दौरान मैं अचानक घायल हो गया हूं। मैं ठीक हूं और जल्द ही पूरी तरह से रिकवर हो जाऊंगा। हालांकि, मैं इस समय परफॉर्म नहीं कर पाऊंगा। मैं आप सभी से जल्द मिलने के लिए बेकरार हूं और मेरी वजह से आपको किसी भी तरह की परेशानी हुई हो तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।’
सिंगर ने किया वादा
इसी के साथ सिंगर ने अपने फैंस से एक वादा करते हुए कहा कि मैं आप लोगों से कुछ ही हफ्तों में मिलूंगा। आपके टिकट्स नए शेड्यूल किए गए शोज के लिए वैलिड रहेंगे। बता दें कि एपी ढिल्लों का पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों है। एपी यंगस्टर्स के बीच काफी मशहूर हैं। उनेक गाने रिलीज होते ही धमाल मचा देते हैं। उनके गानों को खूब पसंद किया जाता है। एपी ढिल्लों इंडो-कैनेडियन सिंगर, रैपर और सॉन्ग राइटर हैं। सारा अली खान, आर्यन खान और जान्हवी कपूर भी एपी ढिल्लों की फैन हैं।