सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से अक्सर धमकियां आती रहती हैं। कुछ समय पहले ही एक्टर के घर पर बिश्नोई गैंग ने गोलियां भी बरसाई थी, जिसके बाद काफी बवाल मच गया था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ इन दिनों एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री में काफी है। लगातार धमकियों के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया था। ऐसे में अब पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा वाले घर पर फायरिंग की गई है। इसके पीछे की वजह ‘भाईजान’ के साथ कनेक्शन रखने को कहा जा रहा है। सिंगर का घर कनाडा के वैनकूवर में है। एपी ढिल्लों को ‘ब्राउन मुंडे’ और ‘समर हाई’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है।

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग के मामले के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से रोहित गोदारा ने ली है। फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है, ‘राम राम जी सारे भाइयों को। 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग हुई है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं।’

इसके साथ ही पोस्ट में आगे लिखा गया है, ‘विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। ये बड़ी फीलिंग ले रहा है। सलमान खान को गाने में लेके, तेरे पर आए थे। फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं वो लाइफ। अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।’

गिप्पी ग्रेवाल को भी मिली थी धमकी

आपको बता दें कि सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले घर पर फायरिंग का मामला सामने आया था। इसकी जिम्मेदारी गोल्डी लॉरेंस गैंग की ओर से ली गई थी। यहां भी सलमान खान से रिश्ता होने का हवाला दिया गया था। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई थी, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल को धमकी दी गई थी।