Puneet Issar Bigg Boss: एक्टर-डायरेक्टर पुनीत इस्सर बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने ‘गर्व’ जैसी मूवी का डायरेक्शन किया, तो वहीं ‘कुली’ जैसी कई फिल्मों में काम भी किया। फैंस उन्हें बॉलीवुड के बेहतरीन विलेन में से एक मानते हैं। एक समय था जब पुनीत ने ना सिर्फ फिल्मों में, बल्कि छोटे पर्दे पर भी काम किया। उन्हें ‘महाभारत’ में दुर्योधन का किरदार निभाते हुए देखा गया। इसके अलावा वह सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी दिखाई दिए थे। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की हैं।
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में पुनीत इस्सर ने ‘कुली’ में अमिताभ बच्चन संग हुए हादसे के साथ सलमान खान संग अपनी दोस्ती, टीवी शो और कई चीजों को लेकर बात की है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें जबरदस्ती सलमान खान ने जबरदस्ती ‘बिग बॉस’ ऑफर किया था। चलिए जानते हैं एक्टर ने इसके बारे में क्या कहा है।
सलमान खान ने साइन करवाए पेपर्स
सिद्धार्थ से बात करते हुए पुनीत इस्सर ने कहा, “मैं सलमान खान के साथ एक फिल्म बनाने जा रहा था, मैं उन्हें स्क्रिप्ट सुनाने के लिए उनके घर गया, तब वो ज्यादातर बिग बॉस के घर में होता था, बोला पुन्स उधर आजा यार। तब उन लोगों ने ( बिग बॉस टीम) मुझे देखा, तो वे सलमान से कहने लगे कि पुनीत को डालते हैं बिग बॉस के घर में। फिर सलमान ने कहा कि ले लो। इस दौरान मैंने कहा कि पागल है क्या, मेरे को नहीं करना। मैं पिक्चर डायरेक्ट कर रहा हूं, छोड़ ना यार। इसने फंसा दिया मेरे को।”
इसके आगे एक्टर ने बताया, “सलमान ने कहा कि नहीं पुनीत तुझे करना होगा। एक काम करो आ जाओ। एक-दो हफ्ते के लिए आजा बाहर ले आऊंगा तेरे को। इसके बाद उसने कहा कि कर दे कर दे पेपर पर साइन करदे। मुझे क्या पता था मैंने साइन कर दिया। मैं घर पहुंचा, मैंने अपनी बेटी को बताया कि मैं ‘बिग बॉस’ के घर में जा रहा हूं। उसने कहा कि पापा आप पागल हो गए हो, आपको पता है कि ‘बिग बॉस’ क्या है।”
एपिसोड देखकर डर गए थे पुनीत
इसके आगे एक्टर ने बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें पिछले सीजन के एक-दो एपिसोड दिखाए, जिन्हें देखकर वह डर गए थे। वो जो एपिसोड था वो डॉली बिंद्रा का कुछ था। उसे देखने के बाद मुझे नींद नहीं आई। इसके बाद मैं सलमान के पास पहुंचा, जहां मैंने उससे कहा कि मत कर यार और वो हंसने लगा। उसने मुझे बोला कि अब तो तूने साइन कर दिया है, उसमें कॉन्ट्रैक्ट है। अगर आपने मना किया, तो आपको इतने करोड़ देने पड़ेंगे। मैंने बोला कि तूने मुझे फंसा दिया।”