पुणे में एक लग्जरी कार की टक्कर से दो आईटी इंजीनियर की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन कुछ ही घंटे बाद आरोपी को कुछ शर्तों पर जमानत मिल गई। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार पोर्श कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक कार चला रहे 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उसे हिरासत में लिया गया था, आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे अदालत ने जमानत दे दी। इस पर अब बहस छिड़ गई है। इसी बीच कुमार विश्वास ने भी इस केस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कुमार विश्वास ने कसा तंज

जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बार में दारू गटकते हुए वीडियो होने के बाद भी पुलिस और मेडिकल जांच में युवक के खून में अल्कोहल नहीं मिला? रईसजादे को जमानत सादर भेंट करने के लिए रविवार के दिन माननीय कोर्ट भी खुल गया? दो होनहार युवाओं को अपने रईस बिल्डर बाप की करोड़ों की गाड़ी से दो सौ की स्पीड से कुचलकर मार देने पर माननीय न्यायाधीश जी ने इस रईसजादे को यह भीषण सजा सुना दी है कि “रईस बाप का यह बिगड़ैल अपराधी बेटा दो निरपराध युवाओं की हत्या की सजा को रूप में तीन सौ शब्दों का निबंध लिखे ।”

कवि ने आगे लिखा कि ‘हे ईश्वर… यह बेचारा मासूम बच्चा, पेट भर दारू गटक कर, दो सौ की बेलगाम स्पीड पर चार करोड़ की गाड़ी व्यस्त सड़क पर दौड़ा कर, दो नौजवानों की हत्या करने के बाद इस भयानक सजा को कैसे भुगतेगा? जरा दया नहीं आई।’ कुमार विश्वास का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

कुमार विश्वास के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘इतनी कड़ी सजा नहीं देनी चाहिए थी बेचारे को! निबंध लिखते-लिखते अगर लड़का बोर हो गया तो क्या हमारी न्यायव्यवस्था इसकी जिम्मेदारी लेगी? बाक़ी गरीबों का क्या है। वो तो पैदा ही अमीरों की गाड़ी के नीचे आने के लिए हुए हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘घटिया कानून है इस कानून को और न्याय व्यवस्था को बदलने की आवश्यकता है।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘सलमान ख़ान लोगो को मारकर आज तक बाहर घूम रहा है और वो सबसे बड़ा उदाहरण है कि यदि आप अमीर हो तो आप खून कर दो तो भी कोई दिक्कत नहीं है!’ बता दें कि आरोपी के पिता को महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले से गिरफ्तार किया गया है।