बंगाली टीवी एक्ट्रेस स्वास्तिका दत्ता ने उबर ड्राइवर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि वह बुधवार (10 जुलाई) को शूटिंग के लिए जा रही थीं। उस दौरान ड्राइवर ने उन्हें खींचकर कैब से उतार दिया। स्वास्तिका ने इस संबंध में फेसबुक पर पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने बीच रास्ते में ही उनकी राइड कैंसल कर दी। वहीं, स्वास्तिका ने विरोध जताया तो ड्राइवर ने उन्हें खींचकर कार से बाहर निकाल दिया।
अभिनेत्री ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘यह हकीकत में मेरे साथ हुआ। मुझे अपमानित किया गया। मुझे खींचकर कार से बाहर फेंक दिया गया। मैंने सुबह 8:15 बजे अपने घर से डसानी 2 रानिया स्थित स्टूडियो जाने के लिए उबर कैब बुक की थी। जमशेद नाम के ड्राइवर ने मुझे मेरी लोकेशन से पिक किया, लेकिन रास्ते में उसने अचानक ट्रिप कैंसल कर दी और मुझसे कार से निकलने के लिए कहा।’’
National Hindi News, 11 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बंगाली टीवी शो की मुख्य अभिनेत्री स्वास्तिका ने ड्राइवर का फोटो, उसका फोन नंबर और कैब की नंबर प्लेट का फोटो भी फेसबुक पर शेयर किया है। स्वास्तिका के मुताबिक, ‘‘जब मैंने कार से उतरने से इनकार किया तो उसने गाड़ी दूसरी दिशा में मोड़ दी और अपने इलाके में ले गया। इसके बाद वह मुझे गालियां देने लगा। वह कार से उतरा और दरवाजा खोलकर मुझे खींचते हुए बाहर निकाल दिया। इसके बाद मैंने डरकर मदद के लिए शोर मचाया तो वह मुझे धमकाने लगा और उसने दूसरे लड़कों को बुला लिया।’’
स्वास्तिका दत्ता ने बताया, ‘‘इस घटना के बाद मैं तुरंत शूटिंग पॉइंट पर चली गई, क्योंकि मेरी यूनिट मेरा इंतजार कर रही थी। बाद में मैंने अपने पिता को मामले की जानकारी दी और कानूनी कार्रवाई करने को लेकर सलाह मांगी।’’ अभिनेत्री ने बताया कि यह घटना देव दास रेस्तरां और उत्तर पंचना ग्राम के सामने बुधवार सुबह 8:15 से 8:45 बजे के बीच हुई। मुझे प्रताड़ित किया गया, जिससे मैं अब तक सदमे में हूं। मेरे साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। स्वास्तिका ने उबर ड्राइवर के खिलाफ पुलिस से भी शिकायत की, जिसके बाद जमशेद को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, इस घटना पर उबर के प्रवक्ता ने दुख व्यक्त किया है।