Happy Propose Day 2020 Date, Wishes Images, Quotes, Greetings: रोज डे के साथ ही वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में प्यार हवाओं में बहने लगा है। प्यार की बात हो और बॉलीवुड की बात न की जाए ऐसा कैसे संभव हो सकता है क्योंकि प्रेमी जोड़े अकसर बॉलीवुड के गानों के जरिए ही प्यार का इजहार करते हैं। प्रपोज डे पर अपने साथी को अगर आप प्रपोज करने की सोच रहे हैं और बैकग्राउंड में बॉलीवुड का गाना चले तो फिर प्यार के इजहार का मजा दोगुना हो जाएगा। हम आपके लिए ऐसे ही कुछ गानों का बंच लेकर आए हैं ताकि आप वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन ‘प्रपोज डे’ शानदार तरीके से सेलिब्रेट करे सकें।
‘प्रपोज डे’ है तो अपने पार्टनर को प्रपोज करते हुए उन्हें और रोमांटिक फील करा सकते हैं। आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आशिकी 2 तो आपको याद होगी। 26 अप्रैल 2013 में आई इस फिल्म और इसके गानों को खूब पसंद किया गया था।
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह, सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के एक से बढ़कर एक गाने हैं- तेरे बिन सॉम्न जिसमें से एक है। ये गाना आप अगर प्रपोज डे पर अपने पार्टनर को प्रपोज करते हुए सुनाएंगे तो बस मैजिकल मोमेंट शुरू हो जाएगा। सुनें:-
आप मेशअप सॉन्ग का इस्तेमाल करके भी प्रपोज डे की शाम को रोमांटिक बना सकते हैं। हिंदी रोमांटिक मैशअप सुनने का फायदा ये है कि इससे आपको एक साथ एक जगह बिना वक्त गंवाए सभी गाने एक साथ मिल जाते हैं। सुनिए टाइगर जिंदा है से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म एयरलिफ्ट का रोमांटिक सॉन्ग्स:-
इस मैशअप में सुने जब तक जहां में तेरा नाम है गाने से लेकर एम एस धोनी का कौन तुझे यूं प्यार करेगा तक के सॉन्ग्स।