आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह को लगभग पीछे छोड़ देने वाली परफॉर्मेंस के बाद से अक्षय खन्ना लगातार चर्चा में हैं। हालांकि, हाल ही में वह अपनी फिल्म ‘दृश्यम 3’ से बाहर होने को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। शुरुआत में खबरें आई थीं कि अक्षय खन्ना फीस को लेकर फिल्म से हटे हैं, लेकिन अब फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। निर्माता के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग शुरू होने से कुछ दिन पहले अक्षय खन्ना ने अपने लुक को लेकर नई मांग रखी थी। उन्होंने फिल्म में विग पहनने की इच्छा जताई थी।
फीस को लेकर दोबारा बातचीत के बाद अक्षय लगभग फिल्म के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने अचानक फिल्म करने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि इस फैसले से निर्माता काफी नाराज हो गए। पाठक का कहना है कि अक्षय खन्ना के इस कदम की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। निर्माता ने यह भी पुष्टि की है कि उन्होंने इस मामले में अक्षय खन्ना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
निर्माता ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, “हमने अक्षय खन्ना के साथ एग्रीमेंट साइन कर लिया था। उनकी फीस भी उनकी तरफ से काफी बार बातचीत के बाद तय हुई थी। उन्होंने फिल्म में विग पहनने की मांग रखी थी। लेकिन निर्देशक अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि ऐसा करना ठीक नहीं होगा, क्योंकि ‘दृश्यम 3’ एक सीक्वल है और इससे कहानी की निरंतरता बिगड़ जाएगी। अक्षय यह बात समझ गए थे और उन्होंने अपनी यह मांग छोड़ भी दी थी। हालांकि, बाद में उनके आसपास मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें कहा कि विग पहनने से वह ज्यादा स्मार्ट दिखेंगे। इसके बाद अक्षय ने फिर से वही मांग रख दी। अभिषेक पाठक इस मुद्दे पर दोबारा बात करने के लिए भी तैयार थे, लेकिन तभी अक्षय खन्ना ने हमें बता दिया कि वह अब फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते।”
यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: शाहरुख खान से लेकर ऋतिक रोशन तक, ये हैं इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स
उन्होंने आगे कहा कि अक्षय खन्ना की एनर्जी टॉक्सिक है और उनका व्यवहार अनप्रोफेशनल रहा है। उन्होंने यह भी याद किया कि उन्होंने अक्षय खन्ना को फिल्म ‘सेक्शन 375’ दी थी और कहा, उससे पहले वह 3–4 साल तक घर पर ही बैठे हुए थे।” पाठक ने यह भी कहा कि ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ अक्षय खन्ना की सोलो फिल्में नहीं थीं।
“अगर अक्षय खन्ना अकेले दम पर कोई फिल्म करें, तो वह भारत में ₹50 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी। लाइफटाइम कलेक्शन की बात तो छोड़ ही दीजिए। अगर उन्हें लगता है कि वह अब सुपरस्टार बन गए हैं, तो किसी स्टूडियो के साथ सुपरस्टार बजट की फिल्म बनाकर दिखाएं और देखें कि कौन उसे मंजूरी देता है।”
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने फार्महाउस पर मनाया अपना 60वां जन्मदिन, परिवार समेत पहुंचे एमएस धोनी और बॉलीवुड के तमाम सितारे
पाठक ने आगे आरोप लगाया कि कुछ अभिनेता मल्टी-स्टारर फिल्मों की सफलता के बाद खुद को ही पूरी फिल्म का स्टार मानने लगते हैं। “जब ऐसी फिल्में हिट हो जाती हैं, तो कुछ कलाकार सोचने लगते हैं कि सारी सफलता उन्हीं की वजह से है। अक्षय खन्ना के साथ भी यही हुआ है। उन्हें लगता है कि वह अब सुपरस्टार हैं। सफलता उनके सिर चढ़ गई है। अक्षय ने हमसे कहा कि ‘धुरंधर मेरी वजह से चल रही है’। लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि धुरंधर की सफलता के पीछे कई वजहें थीं, सिर्फ एक अभिनेता नहीं।”
पाठक ने बताया कि उन्होंने विग की मांग क्यों नहीं मानी। उनका कहना था कि ‘दृश्यम 3’ के सीक्वल में अक्षय खन्ना का किरदार विग नहीं पहनता, और अगर इस फिल्म में वह विग पहनते, तो कहानी की कंटिन्यूटी बिगड़ जाती।
