रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की आगामी फिल्म ‘रामायण’ हर दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में हैं। कभी इसकी स्टारकास्ट को लेकर तो कभी किसी वजह से फिल्म सुर्खियों में रहती है। नितेश तिवारी जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म के लिए स्टार्स को कास्ट किया जा रहा है। कुछ नाम फाइनल हो गए हैं तो कुछ पर अभी काम चल रहा है। इसी बीच खबर सामने आई कि प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने इससे अपने हाथ खींच लिए हैं। इसकी वजह फिल्म के बड़े बजट को माना जा रहा है। हालांकि, अभी इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। ऐसे में चलिए आपको मधु मंटेना के बारे में बताते हैं वो फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं।

मधु वर्मा मंटेना सिनेमा जगत के जाने-माने फिल्ममेकर हैं। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। इसमें ‘गजनी’ ‘रक्त चरित्र’ और ‘रण’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। अब वो ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इससे पहले मधु तब चर्चा में काफी रहे थे जब उन्होंने 48 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाई थी। उन्होंने 11 जून, 2023 को मुंबई में योगा शिक्षक और लेखिका इरा त्रिवेदी के साथ शादी की थी। इनकी शादी काफी चर्चा में रही थी। इससे वीडियोज और फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे।

4 साल भी नहीं टिकी थी पहली शादी

मधु मंटेना, नीना गुप्ता के एक्स दामाद हैं। उनकी पहली शादी एक्ट्रेस की बेटी मसाबा गुप्ता के साथ हुई थी। हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया था। 2015 में दोनों की शादी हुई थी और 4 साल में ही 2019 में उनका रिश्ता टूट गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जाता है कि मसाबा उनसे शादी नहीं करना चाहती थीं बल्कि वो उनके साथ लिव इन में रहना चाहती थीं लेकिन, ऐसा ना हो सका। नीना गुप्ता ने खुद इस बात का खुलासा किया था।

मसाबा नहीं थीं मधु मंटेना का पहला प्यार!

मधु मंटेना ने भले ही पहली शादी मसाबा गुप्ता के साथ की थी। मगर, वो उनका पहला प्यार नहीं थीं। बताया जाता है कि प्रोड्यूसर ने उनसे पहले एक्ट्रेस नंदना सेन को करीब 11 साल डेट किया था। दोनों 2002 से 2013 तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन, इनका रिश्ता भी आगे तक नहीं टिक पाया और वो अलग हो गए।

इन फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके मधु मंटेना

बहरहाल, अगर मधु मंटेना की फिल्मों की बात की जाए तो वो ‘गजनी’, ‘झूठा ही सही’, ‘मसान’, ‘लुटेरा’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘क्वीन’ और ‘एनएच 10’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। इसके अलावा उनके खाते में तेलुगू और बंगाली फिल्में भी रही हैं।