बॉलीवुड के चर्चित निर्माता-निर्देशक करण जौहर के घर में काम करने वाले दो शख्स कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। करण जौहर ने इस बाबत सोमवार शाम ट्विटर पर एक बयान जारी किया जिसमें बताया कि उनके स्टाफ के दो मेंबर्स में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। करण ने बताया कि संक्रमण का पता लगने के बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बीएमसी को दी जिसके बाद दोनों संक्रमितों को घर के एक हिस्से में क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरी इमारत को भी सैनिटाइज किया गया।

बयान में करण ने आगे लिखा- ‘परिवार में बाकी लोग और स्टाफ सुरक्षित हैं। उनमें संक्रमण का लक्षण नजर नहीं आया है। हम सभी लोगों का सुबह में टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन एहतिहात के तौर पर हम 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे। हम दूसरों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और इन हालात में सरकार द्वारा बताए गए सभी ऐहतियाती कदम उठाएंगे।’

करण ने पॉजिटिव हुए दोनों स्टाफ को बेहतर इलाज मुहैया कराने की बात करते हुए कहा, ‘संक्रमित हुए दोनों स्टाफ को बेहतर उपचार मुहैया करवाया जाएगा। यह मुश्किल वक्त है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि घरों में रहकर और सुरक्षा उपायों को अपनाकर हम संक्रमण को हरा देंगे। सभी घर में रहें और सुरक्षित रहें।’

गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता किरण कुमार भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हाल ही में किरण ने कोविड-19 टेस्ट करवाया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिट‍िव निकली थी। रिपोर्ट आने के बाद फिलहाल उन्हें होम क्वारनटीन में रखा गया है।

किरण कुमार के पहले बोनी कपूर के घर में भी काम करने वाले एक सदस्य को कोरोना संक्रमिता पाया गया था। इसके अलावा उनके घर में काम करने वाले दो और वर्कर भी कोविड-19 पॉजिटिव हुए थे। इस घटना के बाद जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर सहित बोनी कपूर का भी टेस्ट कराया गया लेकिन सभी का टेस्ट निगेटिव आया था।