Dheeraj Kumar Passes Away: हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे। 79 साल की उम्र में एक्टर ने अंतिम सांस ली। वो जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे थे। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता को लेकर बताया जा रहा है कि उन्हें एक दिन पहले ही निमोनिया की वजह से अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था, जहां पर वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, निर्माता धीरज कुमार के निधन से पहले परिवार और प्रोडक्शन टीम की ओर उनके अस्पताल में एडमिट होने की पुष्टि की गई थी। उन्होंने कहा था कि धीरज कुमार डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है। परिवार ने इस दौरान अभिनेता के जल्द ही ठीक होने की प्रार्थना की थी और सभी को अनुरोध भी किया था कि इस कठिन समय में उनकी निजता बनाए रखी जाए। एक्टर के निधन को लेकर परिवार की ओर से अभी तक ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। लेकिन, अफसोस कि अब धीरज कुमार की निधन की खबर सामने आई है। उनकी मौत की खबर से बॉलीवुड में मातम छा गया है। फैंस उनके निधन से बेहद दुखी हैं।
धीरज कुमार का करियर
इसके साथ ही अगर धीरज कुमार के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 1970 और 80 के दशक में हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई और उस दौर की कई लोकप्रिय फ़िल्मों में काम किया। उन्होंने ‘रोटी कपड़ा और मकान’ (1974) जैसी फ़िल्मों में महत्वपूर्ण सहायक भूमिकाएं निभाई। उन्होंने मनोज कुमार और जीनत अमान के साथ अभिनय किया है। इसके अलावा वो ‘स्वामी’, ‘क्रांति’ और ‘हीरा पन्’ना जैसी फिल्मों में काम किया है। हिंदी फ़िल्मों में अभिनय के अलावा, उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी मुख्य भूमिकाएं निभाईं और अपने करियर के दौरान फिल्म उद्योग के कई बड़े सितारों के साथ काम किया।
फिल्मों के अलावा धीरज कुमार ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी, क्रिएटिव आई लिमिटेड के जरिए बेहतरीन टीवी शोज का भी निर्माण किया। उन्होंने कई सफल और लंबे समय तक चलने वाले टीवी शोज़ बनाए। इसमें खासकर पौराणिक और भक्ति शैली वाले शोज रहे हैं। उनके बैनर तले ‘ओम नमः शिवाय’, ‘श्री गणेश’, ‘जय संतोषी मां’ और ‘जप तप व्रत’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज बनाए गए।
‘बहन का सिंदूर मिटते नहीं देख सकता’, दिलजीत दोसांझ के ‘सरदार जी 3’ विवाद पर बोले अनुपम खेर