अमिताभ बच्चन का पॉपुलर क्विज शो ‘Kaun Banega Crorepati’ का 14वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। अमिताभ बच्चन ने इस सीजन में आने वाले नए ट्विस्ट की जानकारी दी है। पहले शो में पुरस्कार राशि 1 करोड़ रुपये हुआ करती थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर अपने शो का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कंटेस्टेंट को 1 करोड़ रुपये जीतने की बधाई देने के बाद पूछते हैं कि क्या वो 7.5 करोड़ रुपये के सवाल को खेलना चाहेंगे?

इसके बाद अमिताभ प्रतियोगी से कहते दिख रहे हैं कि यदि आप प्रश्न का सही उत्तर देते हैं तो आप 7.5 करोड़ जीतेंगे। लेकिन अगर आपका जवाब गलत हुआ तो भी आप 75 लाख रुपये जीतेंगे। इसके बाद अमिताभ दर्शकों की ओर मुड़ते हैं और घोषणा करते हैं, हां ये सच है। आजादी के 75 साल पूरे होने पर केबीसी में एक और पढ़ाव जुड़ रहा है, जो है 75 लाख रुपये।

बता दें कि इस नए नियम के बाद अब प्रतिभागियों को फायदा होने वाला है। उनके लिए इस गेम में पैसा जीतना थोड़ा आसान होने वाला है। शो के मेकर्स ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिभागियों को सौगात दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केबीजी-14 अगस्त की 14 तारीख से शुरू हो सकता है। सोनी टीवी ने फिलहाल इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की है। प्रतिभागियों के लिए शो का रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल को शुरू हो गया था। हर बार की तरह इस बार भी हजारों लोगों ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

आपको बता दें कि ये क्विज शो लोगों के नॉलेज को दर्शाता है। जो लोग प्रतिभागी के तौर पर हॉट सीट पर बैठते हैं उनके अलावा अपने घरों में भी लोग अपना ज्ञान बढ़ाते हैं। ये शो साल 2000 में शुरू हुआ था। इस सीजन के 12 सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं और एक सीजन अमिताभ के साथ शाहरुख खान ने होस्ट किया था।

ये शो सोमवार से लेकर शुक्रवार तक रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है। इस शो को लोग काफी पसंद करते हैं, इसका कारण शो का कॉन्सेप्ट और अमिताभ बच्चन की होस्टिंग है। अमिताभ के कारण शो की लोकप्रियता और बढ़ जाती है।

बता दें कि अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अलावा ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘आंखे-2′,’गुडबॉय’ और ‘ऊंचाई’ में नजर आने वाले हैं। अमिताभ के फैंस उन्हें दोबारा से केबीसी होस्ट करते देखने का इंतजार कर रहे हैं।