बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की फिल्म ‘दिल का रिश्ता’ (Dil ka Rishta) तो आप सभी को याद होगी। भला इसे कोई भुला भी कैसे सकता है। इसमें ऐश्वर्या की दमदार परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था। एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म के गानों पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था। इसके गाने आज भी बज जाएं तो दिल को छू जाते हैं। इसके सभी किरदार फेमस हुए थे। इसी में एक एक्टर प्रियांशु चटर्जी भी थे, जिन्होंने ऐश्वर्या के पति का रोल निभा कर खूब लाइमलाइट बटोरी थी। अपने सपोर्टिंग रोल से ही वो छा गए थे। इसकी रिलीज को 20 साल हो गए हैं और एक्टर का लुक काफी बदल गया है।
फिल्म ‘दिल का रिश्ता’ में राज का रोल निभाने वाले एक्टर प्रियांशु चटर्जी (Priyanshu chatterjee) आज पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो इंस्टाग्राम पर खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर उनके लुक को देखा जाए तो अब वो काफी बदल गए हैं। तस्वीरों में उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल है। वो अपनी सादगी और मासूमियत के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनके बदले लुक को लेकर लोग खूब कमेंट्स करते हैं।
अगर प्रियांशु चटर्जी के लुक्स पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘क्या ये वही भोला भाला एक्टर है?’ तो वहीं एक अन्य ने कहा, ‘तौबा तौबा ये प्रियांशु हैं।’ फोटोज में देख सकते हैं कि वो काफी बदले-बदले दिखाई दे रहे हैं। बिना दाढ़ी-मूंछों के वो हैंडसम नजर आ रहे हैं। उनका हैंडसम लुक देखकर उनकी उम्र का अंदाजा भी लगा पाना काफी मुश्किल है।
चुनिंदा फिल्मों में किया है अभिनय
आपको बता दें कि प्रियांशु चटर्जी ने अपने करियर में चुनिंदा फिल्मों में काम किया है। मगर, कुछ फिल्म के बदौलत वो इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान अपने रोल और मासूमियत से बना चुके हैं। उनकी फिल्मों की बात की जाए तो वो ‘दिल का रिश्ता’ के अलावा ‘तुम बिन’, ‘आपको पहले भी कहीं देखा है’, ‘मदहोशी’, ‘कोई मेरे दिल में है’ और ‘भूतनाथ’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। हाल फिलहाल प्रियांशु वेब सीरीज में भी खूब एक्टिव हैं।
