बिग बॉस 10 के पहले एलिमिनेशन राउंड में अपने झगड़ों के लिए मशहूर हुईं प्रियंका जग्गा शो से बाहर हो गई। पहले एलिमिनेशन राउंड में आखिरी चार कंटेस्टेंट बचे थे। इनमें गौरव चोपड़ा, मन्नू पंजाबी, मोनालीसा और प्रियंका जग्गा थे। पब्लिक वोटिंग देखने के बाद सामने आया कि जनता चाहती है कि प्रियंका को घर से बाहर कर दिया जाए। इसके बाद सलमान ने प्रियंका से बातचीत की। सलमान ने प्रियंका से पूछा आखिर कहां कमी रह गई थी। सलमान के इस सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा मुझे नहीं पता कहां कमी रह गई। मैंने अपने हिसाब से सब ठीक किया लेकिन शायद कुछ ज्यादा हो गया। पिछले एक हफ्ते से प्रियंका सुर्खियों में बनी हुई थी। सबस ज्यादा चर्चा में तब आईं जब उन्होंने एक टास्क जीतने के लिए अपने कपड़ो में ही टॉयलेट कर दिया था। शायद उनका जरूरत से ज्यादा सुर्खियों में रहना ही पब्लिक को शायद रास नहीं आया। प्रियंका के जाने के बाद उनके साथी मन्नू पंजाबी रोते हुए नजर आए।
मन्नू के इस इमोश्नल स्टंट को पब्लिक ने बिल्कुल पसंद नहीं किया। इससे पहले बिग बॉस के पहले शनिवार यानी पहले वीकेंड के वार पर होस्ट सलमान खान ने एक-एक करके सभी सदस्यों को सवाल-जवाब किए लेकिन उनके निशाने पर स्वामी जी रहे। घर के सब सदस्यों ने एक-एक कर के स्वामी जी के बारे में बताना शुरू किया तो पता चला स्वामी जी पहले हफ्ते में ही सदस्य कितना उक्ता गये हैं। रोहन ने स्वामी जी के बारे में बोलते हुए कहा कि स्वामी जी इस घर के ही नहीं पूरे देश के खलनायक हैं। इसके बाद लोपा ने स्वामी जी के बारे में शिकायत भरे लहजे में कहा कि स्वामी जी मुझे डराते हैं।
बॉक्स-ऑफिस पर दंगल मचाने के लिए तैयार है आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’
Indiawali #PriyankaJagga is the 1st #BB10 contestant to get eliminated! Will you miss her in the #BiggBoss house? #BB10WeekendKaVaar pic.twitter.com/eFlZMT327N
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 23, 2016

