Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा को जूनियर एनटीआर फैंस से रेप की धमकियां मिल रही हैं। एक्ट्रेस ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ लाइव सेशन (#AskMeera session) किया था, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा था कि वह RRR एक्टर को नहीं बल्कि साउथ एक्टर महेश बाबू को ज्यादा पसंद करती हैं। मीरा की इस बात को सुन कर जूनियर एनटीआर के फैंस भड़क गए औऱ उन्हें भला बुरा कहने लगे। कई यूजर्स तो ऐसे भी थे जो उन्हें रेप की धमकी देने लगे। ऐसे मे मीरा ने भी कुछ ऐसे भद्दे कमेंट्स औऱ मेसेजेस को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने साथ ही कहा कि जूनियर एनटीआर फैंस मुझे रेप करने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
मीरा ने ट्वीट किया- ‘मैं महेश बाबू को पसंद करती हूं आपसे ज्यादा, क्या सिर्फ इसलिए मुझे ये सब कहा जा रहा है। मेरे पेरेंट्स को भी? क्या आप अपने आप को सक्सेसफुल मानते हैं ऐसे? ऐसे फॉलोअर्स बढ़ाकर? आशा है आप मेरे ट्वीट को इग्नोर नहीं करेंगे।’
मीरा यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे लिखा- ‘मैं सभी लड़कियों से चिल्ला-चिल्ला कर कहना चाहूंगी कि अगर आप @tarak9999 की फैन नहीं हैं तो आपका रेप हो सकता है, मर्डर, गैंगरेप या आपके माता पिता को मारा जा सकता है। उऩके फैंस ऐसा कर सकते हैं। ऐसे लोग एक आइडल का नाम पूरी तरह से मिट्टी में मिला रहें हैं।’
One of the reasons I stopped saying I even "like movies" is because there are people who'll use that as a means to abuse. As someone who gets rape threats everyday, I suggest you file a case. Pick the abusive ones from this and file it with @NCWIndia, https://t.co/TuPU5kXzmL
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) June 2, 2020
इस बीच मीरा चोपड़ा ने हैदराबाद पुलिस और ट्विटर से भी इस तरह के लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की गुजारिश की। एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हैदराबाद पुलिस औऱ साइबर क्राइम मैं आपसे गुजारिश करती हं कि ऐसे लोगों को कड़ी से सजा हो। मैं इन अकाउंट्स की रिपोर्ट करना चाहती हूं। ये लोग एक साथ आकर ऑनलाइऩ अटैक करते हैं और गालीगलौच-मारने की धमकियां देते हैं। ये @tarak9999 fanclubs हैं। ट्विटर आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि ऐसे अकाउंट्स को सस्पेंड किया जाए।’
Iam not the one to get scared of their threats. This is a social issue, not a petsonal one now. they r openly threatning, abusing and even discussing rape. His fan clubs need to ne pulled down. Thanks fr the support. Ill be in touch! https://t.co/cgMTgHv79l
— Meera Chopra Kejriwal (@MeerraChopra) June 2, 2020
मीरा चोपड़ा के इस ट्वीट को देखकर सिंगर Chinmayi Sripada एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरीं। उन्होंने मीरा को सुझाव दिया कि वह ऑफीशियल कंप्लेंट दर्ज कराएं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘एक ये रीजन कि मैंने इन लोगों को कहना छोड़ दिया जबकि मैं उनकी फिल्में पसंद करती थी देखती थी। जिन्हें रेप की धमकियां मिलें मैं उन्हें सुझाव देना चाहूंगी कि वह अपनी शिकायत दर्ज कराएं।’