जब दो बड़ी अभिनेत्रियां एक साथ किसी फिल्म में काम करती हैं तो उनके बीच आमतौर पर टकराव की संभावना रहती है लेकिन संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में साथ काम कर रहीं दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के साथ ऐसा नहीं है।

दीपिका ने इसे लेकर कहा कि उन्हें प्रियंका के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि उनकी दोस्ती फिल्म इंडस्ट्री में दीपिका से शुरुआती दिनों से ही बनी हुई है। उन्होंने शुक्रवार शाम यहां फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आयी तब प्रियंका पहली फिल्मी हस्ती थीं जिनसे मैं मिली थी, वह तब एक बड़ी स्टार थीं। वह यहां मेरी पहली दोस्त बनीं। हम शूटिंग के दौरान बहुत सहज थे। इससे कुछ लोगों को दिक्कत हुई क्योंकि वह उस चीज के उलट थी जिसकी लोगों ने अपेक्षा की थी।’

दीपिका ने कहा, ‘हम क्या कपड़े पहनेंगे, किसके डांस स्टेप (पिंगा गाने में) ज्यादा हैं, लोगों ने इन चीजों को लेकर खूब तनाव की अपेक्षा की थी। संजय सर मजाक में कहते थे कि तुम लड़कियां लड़ती क्यों नहीं।’