अदाकारा प्रियंका चोपड़ा भोपाल में प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल 2’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।

इस फिल्म में अदाकारा मुख्य किरदार में होंगी। यह 2003 की अजय देवगन अभिनीत ‘गंगाजल’ की सीक्वल होगी।

अदाकारा ने ट्वीट किया है, ‘‘गंगाजल 2 की शूटिंग के लिए भोपाल जाने वाली है। शांत महसूस कर रही हूं…।’’

PHOTOS: प्रियंका चोपड़ा का नाम Most Wanted लिस्ट में, आखिर क्यों?

‘गंगाजल 2’ एक महिला पुलिसकर्मी की कहानी है जो अपने जिले में शक्तिशाली और दबंग लोगों से भिड़ती है। झा निर्देशित यह फिलम अगले साल प्रदर्शित होगी।